डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर एक मां-बेटी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मां अपनी बेटी से शिकायत कर रही है कि बेचारे पापा काम करते हैं और काम फरमाती हैं. मां लड़की को किसी बात पर बुलाती है. लड़की बोलती है कि टाइम लगता है, ऐसे क्यों मुझे आवाज दे रही थी.

लड़की वीडियो में कहती नजर आ रही है, 'सॉक्स भी धोनी थी, फिर भी धो रही थी. सब दो रही थी. टाइम लगता है. ऐसा क्या?'

मां पूछती है कि सॉक्स क्यों धोई थी?

लड़की बोल रही है कि नीचे कबसे पहन पहन के घूम रही थी. 

बेटी ने कहा, 'सॉक्स गंदे हो गए थे. मम्मी आप घर ठीक से साफ नहीं करती हैं.'

मां पूछती है, 'दिखाओ सॉक्स अभी तो गीले हैं.'

बेटी जवाब देती है, 'आप तो मेरे सॉक्स धोती नहीं हो. बेचारे पापा को बोलना पड़ेगा मेरा सॉक्स धो दें.'

मां सवाल पूछती है- 'पापा बेचारे हैं?'

लड़की ने जवाब दिया कि मैं आपको दो दिन से बोल रही हूं, झाड़ू मारो, मारते क्यों नहीं हो. 

मां कहती है, 'आप काम डिवाइड करने वाली थी आप तो.'

बच्ची ने जवाब दिया, 'कल डिवाइड करेंगे. आज आप कर लो.'

इसे भी पढ़ें- नशे में पत्नियों को मारता था शख्स, 4 ने छोड़ा साथ, पांचवी को मारा तो काट डाला गुप्तांग, सड़क पर मिली लाश

देखें क्यूट लड़की का वीडियो वायरल-

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Meher Luthra (@meherluthraa)

फिर बच्ची खिलखिलाकर हंस पड़ती है. सोशल मीडिया पर लड़की का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को मेहर लूथरा नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Cute Girl Video Went Viral on social Media Instagram saying Bechare papa kaam karte rehte hain
Short Title
बेचारे पापा काम करते रहते हैं, लड़की ने की मां से मासूम शिकायत, वायरल हो गया वीड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सोशल मीडिया पर लड़की का वीडियो जमकर हो रहा है वायरल.
Caption

सोशल मीडिया पर लड़की का वीडियो जमकर हो रहा है वायरल.

Date updated
Date published
Home Title

बेचारे पापा काम करते रहते हैं, लड़की ने की मां से मासूम शिकायत, वायरल हो गया वीडियो