डीएनए हिंदी: होटल में खाने के बाद अक्सर लोग वेटर को टिप देते हैं. इसे अच्छी प्रेक्टिस माना जाता है लेकिन एक शख्स ने खाने के बिल से ज्यादा पैसे तो वेटर को टिप के तौर पर ही दे दिए. इस करोड़पति शख्स ने होटल में खाने के बाद एक महिला वेटर को 8 लाख रुपये की टिप दे दी. वह वेटर खुद इतनी ज्यादा टिप देखकर हैरान हो गई और भावुक होकर रो पड़ी. अब इस मोटी रकम से महिला एक फॉरेन ट्रिप प्लान करने की सोच रही है और उसने इस टिप के कुछ पैसे अपने साथ होटल कर्मचारियों को भी दिए है. बताया जा रहा है कि टिप देने वाला करोड़पति शख्स एक क्रिप्टो बिजनेसमैन है.

दरअसल, यह दिलचस्प घटना ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर की है. यहां रेस्टोरेंट में लॉरेन नाम की एक वेटर काम करती हैं. वह जब एक कस्टमर और उसकी पार्टी को खाना सर्व करने के बाद जब फाइनल बिल लेकर आई, तो हैरान रह गईं. उन्हें 42 हजार रुपये के एक साधारण बिल पर 8 लाख रुपये की टिप मिल गई है जो कि उनके लिए  किसी लॉटरी लगने से कम नहीं था. 

'यूपी में का बा' फेम नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने भेज दिया नोटिस, जानिए क्या है वजह

अभी भी संभाल रखा है बिल

जानकारी के मुताबिक लॉरेन एक विश्वविद्यालय की छात्र हैं और उन्होंनें उस खास टिप वाले बिल को अभी भी संभाल रखा है. लॉरेन ने ऑस्ट्रेलिया के लोकल मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि उन्हें 8 लाख रुपये की इतनी बड़ी टिप मिली है. यह उनके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. 

खुशी के मारे हो गई इमोशनल 

लॉरेन ने बताया कि वो 4 लोगों की टेबल पर खाना सर्व कर रही थी. खाने के आखिर में जब उसने कस्टमर को 42 हज़ार रुपये का बिल दिया, तो उसने इसमें 8 लाख रुपये और जोड़ने के लिए कहा. लॉरेन ने कहा कि जैसे उन्होंने यह सुना था तो उनका सिर ही चकरा गया और उसने वहां मौजूद एक और साथी वेट्रेस से पूछा कि वो क्या करे? इस दौरान लॉरेन काफी इमोशनल थी और रोने लगी. हालांकि उसने मैनेजर से पूछने के बाद ही ये टिप ली.

तुर्की में भूकंप पीड़ितों की मदद कर रही थी रेस्क्यू टीम, मलबे में मिले 16 करोड़ से ज्यादा रुपये, देखें VIDEO

विदेश घूमने की है तैयारी

पैसों को लेकर पता चला है कि लॉरेन ने इसमें से उसने ढाई लाख रुपये अपने साथी कर्मचारियों के साथ साझा किए हैं. इसके अलावा बचे हुए साढ़े पांच लाख रुपये से वह विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रही हैं और नई चीजें सीखने की बात कर रही हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
cryptocurrency businessman gives 8 lakh rupees as tip to hotel waiter women gets emotional
Short Title
होटल में खाया 42 हजार का खाना, वेटर को दे डाली 42 लाख की टिप, हर कोई रह गया हैरा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cryptocurrency businessman gives 8 lakh rupees as tip to hotel waiter women gets emotional
Date updated
Date published
Home Title

होटल में खाया 42 हजार का खाना, वेटर को दे डाली 8 लाख रुपये की टिप, हर कोई रह गया हैरान