डीएनए हिंदी: मगरमच्छ बड़े शातिर अंदाज में अपने शिकार पर हमला करता है और शिकार को अपने मजबूत जबड़े से पकड़ लेता है. आपने मगरमच्छ के बहुत से वीडियो देखे होंगे जिनमें वो कभी पानी में तो कभी जमीन पर आकर शिकार करता नजर आता है. फिलहाल हम जो वीडियो आपको दिखाने वाले हैं इसमें आपको अलग ही नजारा देखने को मिलेगा. दरअसल, इस वीडियो में यह मगरमच्छ हवा में उछल कर अपने शिकार पर हमला करता हुआ दिख रहा है. हालांकि मगरमच्छ को ये भी नहीं पता था कि जिसे वो अपना शिकार समझ रहा है वह कोई चिड़िया नहीं बल्कि एक ड्रोन कैमरा है.
एक नदी के पास कुछ लोग ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर वाइल्ड लाइफ का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. जब ड्रोन नदी के ऊपर जाता है तो इसे एक मगरमच्छ इसे चिड़िया समझ इस पर अटैक कर देता है. मगरमच्छ इसे पकड़ने के लिए जबरदस्त छलांग लगाता है जैसे ही मगरमच्छ छलांग लगाता है ड्रोन को ऊपर उठा लिया जाता है. ड्रोन को अपना शिकार समझ कर इस मगरमच्छ ने पानी में से किसी डॉलफिन की तरह छलांग लगाई. जब मगरमच्छ ने छलांग लगाई उस समय मगरमच्छ का लगभग पूरा शरीर हवा में था.
Impressive pic.twitter.com/AfBG40jXkV
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) November 4, 2022
यह भी पढ़ें: Funny Video: डांस फ्लोर पर भारी पड़ी हीरोपंती, पत्नी को गोद में उठाते ही दोनों गिरे धड़ाम
मगरमच्छ का ड्रोन को शिकार समझ इस पर झपट्टा मारने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को Tansu YEĞEN नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 23 लाख से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं और करीब 29 हजार यूजर्स ने वीडिय को लाइक किया है. कई यूजर्स का कहना है कि अच्छा हुआ ड्रोन मगरमच्छ की पकड़ में नहीं आया. अगर मगरमच्छ ड्रोन को पकड़ लेता तो न सिर्फ ड्रोन टूट जाता बल्कि मगरमच्छ के जबड़े को भी नुकसान हो सकता था.
यह भी पढ़ें: Viral Video: पैदा होते ही चली गई थी सुनने की शक्ति, 35 साल बाद बेटे ने सुनी मां की आवाज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Viral Video: उड़ते ड्रोन को समझा चिड़िया, पकड़ने के लिए मगरमच्छ ने लगाई छलांग और बन गया पप्पू