डीएनए हिंदी: एक गाय को नाले में फंसा देख कर कई लोग इसकी मदद के लिए आगे आए और सभी ने बड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद नाले में फंसी इस गाय को बाहर निकाला. लोगों को एक बेजुबान जानवर की मदद की कोशिश का यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. इंटरनेट यूजर्स इन सभी की निस्वार्थ भाव से गाय की मदद करने के लिए खूब तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने गाय की मदद करने के लिए नाले में घुसने से भी परहेज नहीं किया. 

गाय को नाले से बाहर निकालने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर किसी और वजह से भी वायरल हो रहा है. दरअसल गाय को नाले से निकालने में मदद करने के लिए एक भारी-भरकम शख्स नाले में उतर गया. जिसकी मदद से गाय तो बाहर आ गई लेकिन बाद में इन जनाब का खुद बाहर निकलना मुश्किल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स नाले से निकलने की बहुत कोशिश करता है लेकिन जब वह बाहर नहीं आ पाता तो लोग गाय के बाद इस शख्स को नाले से बाहर निकालने में लग जाते हैं. बाहर खड़े कई लोग शख्स का हाथ पकड़कर इसे खींचते हैं और एक शख्स इसकी मदद के लिए इसे पीछे से धक्का भी देता है. 

यह भी पढ़ें: Viral Video: गली बन गई जंग का मैदान, महिलाओं ने महिलाओं पर बरसाए लाठी डंडे

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर videolucu.fuuny नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को सैकड़ों यूजर्स देख चुके हैं. कई यूजर्स इन सभी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई लोग वीडियो में लास्ट के फनी मोमेंट को देख कर खूब ठहाके लगा रहे हैं. बहुत सारे यूजर्स ने शख्स के नाले में फंस जाने के लिए दुख भी जताया. 

यह भी पढ़ें: ब्लू टिक के लिए पैसे देने की बात सुन लोग बोले-ट्विटर को सुलभ शौचालय क्यों बना रहे हो सेठ जी!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
cow rescue video man jumped in drain saved cow life video viral internet
Short Title
गाय की जान बचाने के लिए नाले में कूदा, ऐसा फंसा कि खुद निकलना हुआ मुश्किल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cow rescue video
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: गाय की जान बचाने के लिए नाले में कूदा, ऐसा फंसा कि खुद निकलना हुआ मुश्किल