डीएनए हिंदी: इंसान और जानवरों के बीच का प्रेम सदियों पुराना है. इस स्नेह में कई बार अनोखी तस्वीरें सामने आती रहती हैं जिनमें इंसान और पशुओं के बीच का यही प्रेम एक मिसाल बन जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ शाजापुर में जहां एक गाय के मालिक ने उसकी मौत के बाद परिवार के एक सदस्य की ही तरह उसे अंतिम विदाई दी. भंवर सिंह खिंची के यहां 20 सालों से रानू नाम की गाय थी. इस गाय से पूरे परिवार को बहुत प्यार था. वह घर के सदस्य की तरह थी. 1 नवंबर को जब उसका निधन हुआ तो परिवार और पूरे मोहल्ले ने हिन्दू रीति रिवाज से पहले गाय के शव को 100 से ज्यादा साड़ियां ओढ़ाई. हर कोई आकर अपनी तरफ उसके प्रति श्रद्धा व्यक्त कर रहा था. अंतिम दर्शनों के बाद नगरपालिका के वाहन में बैंड-बाजे के साथ गाय की शवयात्रा निकाली गई. परिवार और मोहल्ले के सभी लोगों की आंखें नम थीं. जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर शव को दफनाया गया.
रानू गाय नहीं हमारी मां थी
भंवरसिंह ने बताया कि रानू हमारे परिवार के लिए 'मां' जैसी थी. वह पूरे मोहल्ले की भी चहेती थी और सभी उसे बड़े ही प्यार से रानू पुकारते थे. जब भी कोई मिलने आता तो वह बड़े ही प्रेम से पूंछ हिलाते हुए मिलती थी. परिवार दुखी है. हमारे परिवार से हमारी गाय नहीं बल्कि हमारी मां का निधन हुआ है. इसलिए परिवारिक सदस्य की तरह उसका अंतिम संस्कार किया गया है.
यह भी पढ़ें: ब्लू टिक के लिए पैसे देने की बात सुन लोग बोले-ट्विटर को सुलभ शौचालय क्यों बना रहे हो सेठ जी!
यह भी पढ़ें: Viral Video: गली बन गई जंग का मैदान, महिलाओं ने महिलाओं पर बरसाए लाठी डंडे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: बैंड बाजे के साथ निकली गाय की शवयात्रा, परिवारवालों ने कहा हमारी 'मां' चली गई