Viral News: कंटेंट क्रिएशन के नाम पर कुछ लोग अपनी क्रिएटिविटी और दिमाग से लोगों को शॉक देते हैं, जिससे दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ कुछ नया सीखने को भी मिलता है, लेकिन इंटरनेट पर कुछ ऐसे क्रिएटर्स भी हैं, जो सिर्फ क्रिंज, क्लीशे और रिपीटेड कंटेंट के जरिए अपनी पहचान बना रहे हैं. इन वीडियो में या तो खतरनाक स्टंट होते हैं या फिर अश्लीलता फैलाने वाले कंटेंट शामिल होते हैं.

हरिद्वार में भी कुछ कंटेंट क्रिएटर्स गंगा और रुड़की गंगनहर पर ऐसे ही अश्लील और खतरनाक स्टंट्स की वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे थे. इन्हें सोशल मीडिया पर 5 लाख 28 हजार से अधिक फॉलोअर्स मिल चुके थे, लेकिन इनकी गतिविधियों पर अब पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. जैसे ही पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत 3 लड़कों और 2 लड़कियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली.

रील बनाने के नाम पर खतरनाक स्टंट
इन क्रिएटर्स ने रील बनाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाला और खुलेआम अश्लीलता फैलाने वाले कंटेंट बनाए. एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का और एक लड़की गंगनहर के पतले से बांध पर स्टंट करते दिख रहे हैं. तभी एक अन्य लड़का आता है और लड़की के साथ बैठे लड़के को पानी में धक्का दे देता है, जिससे वह लड़का नदी में गिरकर बहने लगता है. यह वीडियो केवल 27 सेकंड का था, लेकिन इसमें दिखाया गया खतरनाक दृश्य देखकर लोग दंग रह गए. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है. पुलिस के पास इस घटना के पर्याप्त सबूत थे, जिसके आधार पर अब उन पर FIR दर्ज की गई है.

फॉलोअर्स बनाकर पाई पहचान
सोशल मीडिया पर इस तरह के खतरनाक और अश्लील कंटेंट से 528K फॉलोअर्स जुटाने वाले इन क्रिएटर्स पर रुड़की पुलिस ने FIR दर्ज की है. @SachinGuptaUP ने X पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, हरिद्वार गंगा और रुड़की गंगनहर पर अश्लील कंटेंट और खतरनाक स्टंट के साथ रील बनाने वाले 3 लड़के और 2 लड़कियां पकड़े गए. पुलिस ने FIR दर्ज की. अब तक इस वीडियो को 1 लाख 80 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 600 से अधिक यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जिनमें कुछ लोग पुलिस के कदम को सही बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे कठोर कार्रवाई मान रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Weather Forecast: यूपी-बिहार समेत दिल्ली के लोगों की ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, कई इलाकों में तेज शीतलहर का अलर्ट


कमेंट सेक्शन में मिली प्रतिक्रियाएं
वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग कंटेंट क्रिएटर्स के खिलाफ हुई कार्रवाई पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा अभी अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता है और किसी की जान चली जाती है. तो लोग कहेंगे प्रशासन ने कुछ नहीं किया. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा जब रोजगार के मौके कम होंगे, तो लोग ऐसी चीजें करेंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
couple was making reels sitting on canal someone pushed boy FIR lodged on viral video
Short Title
नहर पर बैठ कपल बना रहा था रिल्स, तभी किसी ने लड़के को दे दिया धक्का, Viral Video
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
viral news
Date updated
Date published
Home Title

नहर पर बैठ कपल बना रहा था रिल्स, तभी किसी ने लड़के को दे दिया धक्का, Viral Video पर हुआ FIR

Word Count
571
Author Type
Author
SNIPS Summary
Viral Video News: सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई वीडियो वायरल होता है. लोग कभी कभी अपनी क्रिएटिविटी को दिखने के लिए लोगों को शॉक दे देते हैं. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही है.