डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक अजीब घटना देखने को मिली. लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में रोमांस करते एक कपल का वीडियो कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइव मैच चल रहा है. खिलाड़ी ग्राउंड मैच खेल रहे हैं. तभी स्टेडियम में लगी स्क्रीन पर कपल रोमांस करता नजर आया. स्टेडियम में बैठे लड़के की गोद में लड़की लेटी हुई थी. उसी दौरान कैमरामैन ने वहां फोकस कर दिया. यह नजारा देख बल्लेबाज भी रुक गया और स्टेडियम में शोर गूंजने लगा.
वीडियो में मुंह छिपाते नजर आए कपल
कपल का वीडियो जब स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर नजर आया तो दोनों शर्मिंदगी के मारे मुंह छिपाते नजर आए. इसके बाद लड़का मुंह छिपाते हुए स्टेडियम से बाहर चला गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
— Pushkar (@musafir_hu_yar) December 28, 2023
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब
बता दें कि मेलबर्न में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रन बनाए. जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 264 रन पर ही सिमट गई. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 16 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड तो अपना खाता भी नहीं खोल सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मैच के दौरान रोमांस कर रहा था कपल, स्क्रीन पर दिख गया LIVE नजारा, देखें Video