डीएनए हिंदी: बाइक चलाते हुए खतरनाक स्टंट करते कई कपल के वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे. स्टंटबाजी के दौरान कई तरह के हादसे में हो जाते हैं. इसके बावजूद भी लोग स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें एक लड़का एक लड़की को बाइक पर बैठाकर खतरनाक स्टंट कर रहा. वीडियो के साथ दिल्ली पुलिस ने एक सलाह दी है.
दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 28 सेकंड की एक क्लिप शेयर की है. जिसमें एक लड़का और लड़की बाइक पर बैठे हुए हैं. लड़का स्टंटबाजी कर रहा है और पीछे लड़की बैठी हुई है. इस बीच ऐसा कुछ होता है कि लड़की नीचे गिर जाती है. आइए जानते हैं कि वायरल वीडियो में क्या है?
यह भी पढ़ें- चिड़िया के घोंसले में घुसा सांप तो बच्चों को बचाने के लिए भिड़ गई मां, देखें इमोशनल कर देने वाला Video
बाइक से नीचे गिरी लड़की
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का बाइक के आगे वाले पहिए को हवा में उठा कर चला रहा है और लड़की ने उसे जोर से पकड़ा हुआ है. खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी कर रहे लड़के की बाइक बैलेंस हो जाती है और वह दोनों बुरी तरह से नीचे गिर जाते हैं. दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को शेयर करके कैप्शन में लिखा कि ये रिस्क हाए, बैठे बिठाए, हड्डियां तुड़वाए. इसके साथ लिखा कि जब हम लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाए.
इसे भी पढ़ें- आंखों में गुस्सा, मूछों पर ताव और बात बाबा साहेब की, कैसे राजनीति में बड़ा हुआ चंद्रशेखर आजाद का नाम?
वायरल वीडियो पर लोगों के कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कुछ लोगों ने कहा कि तेज स्पीड में गाड़ी चलाना अच्छा लगता है लेकिन यह जीवन के लिए सही नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली पुलिस ने अच्छी चला दी है. कुछ यूजर्स द्वारा कमेंट किया गया कि ऐसी गाड़ी चलाने वालों का लाइसेंस हमेशा के लिए रख लेना चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Delhi Police stunt Video
लड़की के साथ बाइक पर किया खतरनाक स्टंट, दिल्ली पुलिस ने बताया गिरने पर होता है ये हाल, देखें Video