डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक नए साल के मौके पर ही मुश्किल में आ गए हैं. नए साल की जश्न के मौके पर कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ (Congress MLA Sunil Saraf) एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यहीं सुनील सर्राफ इतने जोश में आ गए कि नाचते-नाचते तमंचा लहराने लगे. अब उनके इसी डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने कहा है कि सुनील सर्राफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर कुछ लोग नाच रहे हैं. इसी में से कुछ लोग विधायक सुनील सर्राफ का हाथ पकड़कर मंच पर लाते हैं. मंच पर पहुंचते ही सुनील सर्राफ ऐसा रंग में आते हैं कि झूमने के साथ-साथ अपनी कमर में खोंसी पिस्टल निकाल लेते हैं. मंच पर ही पिस्टल को लोड करते हैं और हवाई फायरिंग कर देते हैं. गनीमत यह रही कि फायरिंग में किसी को चोट नहीं लगी.
यह भी पढ़ें- Donald Trump ने किम जोंग उन को कर लिया 'किस', हैरान कर देगी यह तस्वीर
गृहमंत्री ने एसपी को दिए कार्रवाई के निर्देश
सुनील सर्राफ मध्य प्रदेश की कोतमा विधानसभा सीट से विधायक हैं. इस मामले पर राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ के फायरिंग वाले वायरल वीडियो को लेकर अनूपपुर एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं." नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि उन्होंने वीडियो देखा है और इस तरह से बंदूक लहराना गलत है.
यह भी पढ़ें- IAS टीना डाबी ने लुटाया पति पर प्यार, रोमांटिक पोज हुआ इंस्टा पर वायरल
सुनील सर्राफ पहले भी विवादों में रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर महीने में रीवांचल एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला से छेड़खानी करने के आरोप में उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप दर्ज कराया गया था. बताया गया था कि उस समय वह नशे की हालत में थे. उस समय ट्रेन में एक महिला रीवा से भोपाल जा रही थी और सुनील सर्राफ ने उनके साथ बदसलूकी की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
New Year Party में नाचते हुए बंदूक लहराने लगे कांग्रेस विधायक, वायरल हो गया वीडियो