डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ हैरान कर देने वाले तो कुछ इतने मजेदार होते हैं जिन्हें याद कर लोग हफ्तों-हफ्तों तक हंसते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो इतना कमाल है कि इसे देखने के बाद एक पल के लिए तो आप हैरान रह जाएंगे. वहीं, हो सकता है कि इसे देखकर आप जमकर ठहाके भी लगाएं.
क्या है पूरा मामला?
मामला पटना जंक्शन (Patna Junction) का है. यहां एक प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर पर सफेद रंग का बोर्ड लगाया गया था. आपने अक्सर देखा होगा जब टिकट काउंटर बंद होता है तो उसकी खिड़की पर एक बोर्ड लगा दिया जाता है. इस बोर्ड पर या तो 'Closed' या 'बंद' लिखा होता है. अब चाहे वो 5 मिनट के लिए बंद हो या 5 घंटे के लिए लेकिन पटना जंक्शन के टिकट काउंटर पर बनी इस खिड़की के साइनबोर्ड पर ऐसा कुछ लिखा था जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया.
यहां देखें वीडियो-
Patna Junction 😂😂🙏 pic.twitter.com/T8MOLR3APJ
— Aye Himanसू ® (@4mlvodka) August 30, 2022
यह भी पढ़ें- Viral: बिन बताए कर रहा था दूसरी शादी, अचानक दिखा ऐसा सीन कि मंडप छोड़ दुमदबाकर भागा दूल्हा
क्यों आ गई ना हंसी? वीडियो में आप देख सकते हैं कि यहां प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है. केवल एक बोर्ड लगा है जिसपर लिखा था, 'बाथरूम से आ रहे हैं.' बस फिर क्या था, साइनबोर्ड पर इस तरह की बात पढ़कर वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो देखने के बाद लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं. यूजर्स इसपर अलग-अलग अंदाज में अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. जहां कुछ लोगों ने काउंटर पर मौजूद कर्मचारी की ईमानदारी की तारीफ की तो वहीं कई यूजर्स ने जमकर उनका मजाक भी उड़ाया.
यहां देखें लोगों के रिएक्शन-
Itni imaandari bhi nhi dikhani thi bhai😹
— 🚭 (@nosmoking122) August 30, 2022
Nature's call is more important than call of duty https://t.co/i8r0Bv8zjZ
— Muesli (@_slowclaps) August 31, 2022
Bihar me swagat hai 😂🙏
— 𝙱𝚒𝚑𝚊𝚛𝚒 (@ChuraaDahi) August 30, 2022
It's update version of SBI's lunch break
— TweetZaade🦜 (@TzayTweets) August 30, 2022
— Kumar BR (@KumarBR21) August 30, 2022
यह भी पढ़ें: Viral Video: छतों पर चढ़कर महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स ले जाता है चोर, CCTV में कैद हुई हरकत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाथरूम से आ रहे हैं... टिकट काउंटर की खिड़की पर लगा बोर्ड, लोग बोले - कोई और बहाना नहीं मिला