बिहार में एक नई नवेली दुल्हन जब परीक्षा देने गई तो उसका शरमाना लोगों को ऐसा भाया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. बिहार में 15 फरवरी तक इंटरमीडिएट की परीक्षा हो रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसे में एक नई नवेली दुल्हन भी अपने पति के साथ परीक्षा देने गई और उसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ तारीफ तो कुछ का कहना है कि भाई पढ़-लिखकर ये भी चली जाएगी.
क्या है वायरल वीडियो में?
अंशिका सिंह यादव नाम के यूजर ने इस वीडियो को 'बिहार बोर्ड एग्जाम देने जा रही पत्नी शरमा गई. अजी चलिए न, हमको शरम आ रही है.' कैप्शन के साथ शेयर किया है. वहीं, इस वीडियो पर एक एक्स यूजर ने लिखा-वीडियो देखकर दिन बन गया. वायरल वीडियो में यूट्यूबर पूछता है कि क्या नाम है आपका? इस अभ्यर्थी बोलती है कि काजल. इसके बाद सवाल होता है कि क्या बनना है आपको? काजल कहती है कि डॉक्टर बनना है. इसके बाद पति के कंधे पर सिर रख कहती है कि चलिए ना... हमको नहीं बोलना है. नई नवेली दुल्हन का ये रिएक्शन देखकर यूजर्स निहाल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें - Bihar Viral Video: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दी जा रही थी सलामी, अचानक ताली बजाने लगे Nitish Kumar, सब रह गए हैरान
बिहार बोर्ड एग्जाम देने जा रही पत्नी शरमा गई🤦🏻♂️
— Anshika Singh Yadav (@Anshika_in) February 11, 2025
अजी चलिए न हमको शरम आ रही है 😂😂 pic.twitter.com/uERtz5xjd5
क्या है सोशल मीडिया पर रिएक्शन?
एक यूजर ने लिखा- यार...ये कितनी ऑसम है यार. वहीं, एक अन्य यूजर का वायरल दुल्हन का हाय बोलना भा गया और कमेंट किया 'हाय...चलिए न.' वहीं एक अन्य ने लिखा-'नए सफर के लिए बधाई.' एक अन्य यूजर ने लिखा-कुछ लोग थोड़े शर्मीले होते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा-महात्मा ज्योतिबा फुले जी ने अपनी पत्नी माता सावित्रीबाई फुले के लिए भी ऐसा ही किया था.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चलिए न हमको शरम आ रही है..., एग्जाम देने गई नई नवेली दुल्हन का रिएक्शन देख यूजर्स बोले-'दिन बन गया'