डीएनए हिंदी: राजस्थान के विधायक संजय लोढ़ा (Sanyam Lodha MLA) खूब चर्चा में रहते हैं. वह राजस्थान के मुख्यमत्री अशोक गहलोत के सलाहकार (Ashok Gehlot Advisor) भी हैं. इस बार उनका ऐसा वीडियो आया है जिसने उनके साथ-साथ सीएम अशोक गहलोत की भी फजीहत करा दी है. राजस्थान के सिरोही जिले में हो रही एक जरूरी मीटिंग के दौरान ही संयम लोढ़ा सो गए. दूसरी ओर राजस्थान सरकार के मंत्री महेंद्र चौधरी (Mahendra Choudhary) सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे और संयम लोढ़ा खर्राटे ले रहे थे. किसी ने चुपके से इसका वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
मामला राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होने के मौके का है. सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे. इसी मीटिंग में बैठे संयम लोढ़ा उपबल्धियां सुनने की बजाय सोने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह मजे से सो रहे हैं और खर्राटे ले रहे हैं. इस दौरान मीटिंग में जिले के कई अधिकारी और नेता भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- Zomato की टीशर्ट सड़क पर उतारी, बैग फेंका और सबके सामने लगा दी आग, देखें वीडियो
मीटिंग में सो गए अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा, खर्राटे लेने का वीडियो वायरल#AshokGehlot #Rajasthan #ViralVideo pic.twitter.com/4PhFo02FgG
— DNA Hindi (@DnaHindi) December 27, 2022
मंत्री ने हिलाया तो जागे संयम लोढ़ा
मीटिंग में सोते संयम लोढ़ा की और जब महेंद्र चौधरी का ध्यान गया तो उन्होंने संयम को जगाया. हालांकि, तब तक तो वीडियो बन चुका था और बाद में यही वीडियो वायरल भी हो गया. बताया गया कि सिरोही के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने जिले में कई विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया. वह विकास प्रदर्शनी की उद्घाटन करने भी पहुंचे.
यह भी पढे़ं- शादी पर दुल्हन ने बजाया ऐसा ढोल देखने वाले रह गए दंग, देखें जश्न का शानदार वीडियो
इस मौके पर महेंद्र चौधरी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अशोक गहलोत की अगुवाई में कांग्रेस सरकार ने इन चार सालों में हर वर्ग के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों को फायदा हो रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मीटिंग चलती रही और सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार लेने लगे खर्राटा, वायरल हो गया वीडियो