डीएनए हिंदी: शादी के मौके पर विदाई का की रस्म सबसे भारी मानी जाती है. कोई कितना भी पत्थर दिल क्यों न हो इस विदाई की बेला में तो उसकी आंखों में भी पानी भर ही आता है. भारत में तो विदाई की रस्म की एक परंपरा है. लड़की सबसे गले मिलते हुई...घर के अंदर चावल या धान गिराते हुए ससुराल जाती है. फिल्म में भी अगर कोई ऐसा सीन चल रहा हो तो दिल भारी हो जाता है लेकिन चीन में विदाई को लेकर अलग ही तरह की प्रथा है. 

यहां एक ऐसी जगह है जहां दुल्हन को विदाई के वक्त आंसी बहाने ही पड़ते हैं. मतलब यह कि अगर किसी दुल्हन की आंख नम नहीं हुई तो उसे पीट-पीटकर जबरदस्ती रुलाया जाता है. आप सोच रहे होंगे कि भई पीटने की क्या जरूरत है. अब इसके पीछे एक खास वजह है.

यह भी पढ़ें: इस्लाम में हराम है हैलोवीन ? सऊदी अरब में हुई पार्टी पर भड़के मुसलमान

क्या है दिलचस्प वजह ?

रिपोर्ट्स की मानें तो चीन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत सिचुआन में तूजिया जनजाति के लोग रहते हैं. ये जनजाती हजारों सालों से यहां बसी हुई है. इनमें दुल्हन का रोना बहुत जरूरी माना जाता है. इस परंपरा की शुरुआत 475 बीसी से 221 बीसी के बीच हुई. 

उस समय जाओ स्टेट की राजकुमारी की शादी यैन राज्य में हुई थी. जब राजकुमारी की विदाई होने लगी तो उनकी मां फूटफूटकर रोई थीं और बेटी को जल्दी घर आने के लिए कहा था. इसी घटना के बाद से यहां इस परंपरा की शुरुआत हुई.

रोना क्यों हुआ जरूरी ?

अगर दुल्हन विदाई के समय नहीं रोती तो उसे बुरी पीढ़ी माना जाता है. गांव में उस परिवार का मजाक बनाया जाता है. यही वजह है कि समाज में मजाक बनने से बचने के लिए विदाई के दौरान दुल्हन को रुलाया जाता है. 

यह भी पढ़ें: Viral Video: बंदर के रक्षक बने हनुमान, डूबने से बचाई जान

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
China weird tradition brides are forced to cry during vidaai
Short Title
Weird: यहां विदाई के समय दुल्हन का हर हाल में रोना जरूरी, अगर नहीं रोती तो...
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bride Symbolic
Date updated
Date published
Home Title

Weird: यहां विदाई के समय दुल्हन का हर हाल में रोना जरूरी, अगर नहीं रोती तो...