8 नवबर, 2016 के दिन मुद्रा का विमुद्रीकरण हुआ था. इस दिन सरकार ने 500 और 1000 के नोटों को बैन कर दिया था. नोटबंदी के बार देशभर में हडकंप मच गया था. 500 और 1000 के नोट बंद होने से कई लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. अब इतने सालों के बाद एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कई सारे 500 और 1000 के पुराने नोट देखने को मिल रहे हैं.
बच्चों के हाथों में दिखीं नोटों की गड्डियां
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बच्चे कबाड़ उठाने का काम करते हैं. वीडियो में वो कबाड़ गाड़ी लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि इन बच्चों के हाथ में पुराने 500 रुपये के नोट की कई गड्डियां हैं. इतने सारे नोटों से बच्चे खेलते हुए नजर आ रहे हैं. एक व्यक्ति इन बच्चों का वीडियो बना रहा है और उनसे नोटों के बारे में बातचीत कर रहा है.
यूजर्स ने किया कमेंट
बच्चे ने बताया कि ये नोट उन्हें कबाड़ में मिले. इसके बाद वीडियो बना रहा शख्स बच्चों से एक नोट मांगता है, और बच्चे एक नोट की बजाए पुराने 500 रुपये के नोट की एक गड्डी निकालकर दे देता है. इस वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है. वीडियो देख लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहा हैं. कई यूजर्स ये सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार इन बच्चों के पास ये बैन नोट कहां से आए?
कुछ लोग इन नोटों को ब्लैकमनी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि- 'वाह रे समय का पहिया, आज रद्दी के भाव जा रहे हैं ये नोट'. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि- 'क्या कुदरत का नजारा है मांगने वाले आज देने लगे और देने वाले आज मांगने लगे'. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @akhimishra511 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को 59 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, साथ ही इस वीडियो को 89 हजार से अधिक लाइक मिले हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: कबाड़ में पड़ी मिलीं 500 के नोटों की गड्डियां, रद्दी के भाव बांटते दिखे बच्चे, देखें Video