सोशल मीडिया का बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सब में क्रेज बढ़ता जा रहा है. छोटे बच्चे अक्सर मस्ती मजाक में कुछ ऐसी चीजें कर जाते हैं जिसे देख सभी लोग हैरान रह जात हैं. ऐसे ही कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बूढ़ा व्यक्ति अनाज मांगने आता है जिसके साथ बच्चा ऐसा खेला करता है जिसे देख आप भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे.
वायरल वीडियो
आपने देखा होगा कई बार अनाज मांगने के लिए लोग घर के दरवाजे पर आते हैं. ऐसे में लोग उसे कुछ न कुछ दे देते हैं. वीडियो में ऐसा ही एक शख्स किसी के घर गया. वहां एक बच्चा था जो उनके लिए एक डिब्बे में चावल भर कर लाया. चचा भी तेजी से डिब्बा लेते हैं और फिर अपने बोरे में चावल डालने लगते हैं. मगर जैसे ही वो चावल डालने लगते हैं तो चावल पहले ही सेकंड में खत्म हो जाता है.
chacha be like: aashirvad du ya shrap😂 pic.twitter.com/geIXjUFpsv
— kidnapper (@_bakvashbate) January 23, 2025
ये भी पढ़ें-108 साल के इस बुजुर्ग का जज्बा देख आप भी ठोकेंगे सलाम, तेजी से वायरल हो रहा VIDEO
इसके बाद चचा जब डिब्बे को अच्छे से देखते हैं तो वो भी हैरान हो जाते हैं और फिर बच्चे को घूरने लगते हैं. दरअसल, बच्चे ने उल्टे डिब्बे में थोड़े से चावल डाल दिए थे और वही देने के लिए आया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @_bakvashbate नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है.
यूजर्स ने किया कमेंट
वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'चचा सोच रहे होंगे कि आशीर्वाद दूं या श्राप.' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- चचा को गुस्सा तो बहुत आया होगा. दूसरे यूजर ने लिखा- भाई इसको तो श्राप ही देता ये. तीसरे यूजर ने लिखा- चचा खुद शॉक में हैं. चौथे यूजर ने लिखा- चचा के साथ गेम हो गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral: बच्चा निकला बदमाशों का भी बाप! बेचारे चचा के साथ कर दिया ऐसा खेला, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी