Viral Video News: सोशल मीडिया पर रोजाना नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें स्टंट, जुगाड़, डांस या मजेदार हरकतें देखने को मिलती हैं. इसी कड़ी में हाल ही में एक अनोखा वीडियो सामने आया है जिसने लोगों का ध्यान खींचा है.
वीडियो में क्या खास है?
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्चा पढ़ाई का नाटक करता नजर आ रहा है. उसके सामने एक कॉपी खुली हुई है, लेकिन वह पढ़ाई करने के बजाय फोन पर ऑनलाइन गेम खेल रहा है. इतना ही नहीं, दूसरों को यह यकीन दिलाने के लिए कि वह पढ़ाई कर रहा है. वह गेम खेलते हुए कॉपी की कुछ पंक्तियां भी पढ़ता है. यह मजेदार पल किसी ने चुपके से रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वीडियो वायरल हो चुका है.
Bro is studying compuuuutar 😂👌pic.twitter.com/0SWUuykKrl
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) January 2, 2025
ये भी पढ़ें- Mumbai: मां-बेटे को मार कर भागे हत्यारे, गैस नॉब खुला छोड़कर रची थी पुलिस को गुमराह करने की साजिश, फिर ऐसे हुआ खुलासा
वायरल वीडियो की जानकारी
यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @RVCJ_FB नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, भाई कमप्यूटरररर पढ़ रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अब इस बच्चे की पिटाई पक्की है. दूसरे ने कहा, यह बच्चों पर गेम्स के बुरे प्रभाव को दिखाता है. वहीं कई लोगों ने हंसी वाले इमोजी शेयर किए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शरारत करते रंगे हाथों पकड़ा गया बच्चा, Video देख लोगों ने कहा- अब तो घर पर क्लास लगेगी!