Chhattisgarh Viral Video: छत्तीसगढ़ की लावण्या दास माणिकपुरी का एक अनोखा बेली डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने अपने सिर पर तलवार का संतुलन बनाते हुए डांस का शानदार प्रदर्शन किया है. यह परफॉर्मेंस ओमकारा फिल्म के हिट गाने 'नमक इश्क का' पर है, जिसने वीडियो को और भी रोमांचक बना दिया है.
इतनी बार कोशिश में बना वीडियो
वीडियो में लावण्या ने बड़ी सावधानी से अपने सिर पर नंगी तलवार रखी और फिर बेहतरीन डांस मूव्स के साथ संतुलन बनाए रखा है. हालांकि, कुछ पल ऐसे भी आए जब ऐसा लगा कि तलवार गिरने के करीब है, जिससे दर्शक रोमांचित हो गए. लावण्या ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि यह उनकी 2867वीं कोशिश थी और तलवार 10 साल पुरानी है, इसलिए इसमें अतिरिक्त ध्यान दिया गया है. उनके इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Viral News: Diwali में निकला दिवाला, महिला ने सफाई के लिए ऑनलाइन बुलाए लड़के, लाखों के गहने लूटकर हो गए फरार
यूजर्स में दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर उनकी परफॉर्मेंस को लेकर दर्शकों की राय बंटी गई है. कई दर्शकों ने उनकी कला और संतुलन की सराहना की है, वहीं कुछ ने चिंता जताई है. एक यूजर ने लिखा, "आपके डांस मूव्स और संतुलन शानदार हैं," जबकि एक अन्य ने कहा, "बार-बार देखने का मन होता है. दूसरी ओर, कुछ लोगों ने स्टंट को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए इसे खतरनाक भी बताया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सिर पर तलवार, दिल में जुनून, छत्तीसगढ़ की लड़की ने बेली डांस से किया कमाल