डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर इन बाइक पर रोमांस वाले कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. लखनऊ के बाद अब छत्तीसगढ़ का एक प्रेमी जोड़ा सुर्खियों में है. बाइक पर रोमांस करते कपल्स का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. दुर्ग जिले के भिलाई इलाके में एक कपल तेज बाइक पर रोमांस करता नजर आ रहा है. दिन के वक्त में आसपास गाड़ियों की भारी भीड़ है लेकिन इस कपल को कोई परवाह नहीं है. दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस प्रेमी जोड़ो को हिरासत में ले लिया.
सड़क पर रोमांटिक सवारी इस प्रेमी जोड़े पर भारी पड़ी है. पुलिस ने दोनों को कड़ी फटकार लगाई है. बाइक चला रहा प्रेमी बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चला रहा था. पुलिस ने उसका नाम-पता सब ढूंढ निकाला है. शख्स का नाम जावेद है. 27 साल के इस लड़के को पुलिसकर्मी कड़ी फटकार लगा रहे हैं. उसकी वैशाली नगर में फर्नीचर की दुकान है. शख्स ने चोरी की बाइक खरीदी है, इसलिए भी पुलिस ने फटकार लगाई है.
फ्लाईओवर से शख्स ने की नोटों की बारिश, लूटने के लिए मची भगदड़, देखें वीडियो
पुलिस ने प्रेमी जोड़े को लगाई फटकार
रिपोर्ट्स के मुताबिक जावेद ने राजनांदगांव में डेढ़ लाख रुपये की चोरी की बाइक को केवल 9000 रुपये में खरीदा लिया था. इस वजह से ही उसने नंबर प्लेट भी उतार दी जिससे उसे पुलिस पकड़ न सके. पुलिस ने उसे धर दबोचा है. वीडियो 21 जनवरी का है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल हो गया है. अब कपल को पुलिस ने कड़ी फटकार लगाई है. वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़का बाइक चला रहा है और लड़की बाइक की टंकी पर लड़के की तरफ मुंह करके बैठी है. लड़की, लड़के को गले लगाकर किस कर रही है.
▪️अश्लील हरकत करते हुये तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का खुलासा।
— Durg Police (@PoliceDurg) January 22, 2023
▪️मामले मे दो-युवक, दो-युवतीयां गिरफ्तार।#viralvideo #bhilaiviralvideo #Durgpolice pic.twitter.com/QvZ0AZDsC6
क्यों पुलिस दिखा रही है सख्ती?
जो इस कपल ने किया है, वह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है. लड़की एक तो बिना हेलमेट के है, दूसरी बाइक की टंकी पर बैठी है. जरा सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था. बाइक पर खुले रोमांस की वजह से अब यह कपल मुश्किलों में आ गया है. यह बाइक जयंती स्टेडियम की राह से निकली. सड़क पर मौजूद कई लोगों ने वीडियो बना लिया. लड़के की जैकेट में लड़की अपना मुंह छिपाती नजर आ रही है. जब दोनों नेहरू नगर में भेलवा तालाब के सामने कुछ देर रुके. फिर वे स्मृति नगर के एक रेस्टोरेंट में गए. यहीं उनकी पहचान हो गई.
पाकिस्तान के इन 9 मंदिरों में दर्शन के लिए तरसते हैं भारतीय, कुछ का महाभारत से भी है कनेक्शन
दुर्ग एएसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने रविवार रात 9 बजे इस कपल को हिरासत में ले लिया. ग्लोब चौक पर क्राइम सीन रीक्रिएट करने को कहा. कुछ समय पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां लखनऊ की सड़कों पर एक लड़की बाइक की टंकी पर बैठकर अपने प्रेमी को किस कर रही थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'बिन तेरे सनम मर मिटेंगे हम' मन में ये ख्याल रखकर बाइक पर कर रहे थे रोमांस, वीडियो में देखें फिर पुलिस ने क्या किया?