डीएनए हिंदी: क्रिप्टोकरेंसी के चलन के बाद लोगों में इसका खास क्रेज देखने को मिल रहा है. हालांकि, क्रिप्टो भारत में लीगल टेंडर नहीं है. इससे हम कुछ खरीद या बेच नहीं सकते हैं लेकिन बेंगलुरु के एक चायवाले ने इसे एक्सेप्ट करने का बोर्ड लगा रखा है. चाय वाले की एक तस्वीर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान इस ओर गया है, जहां पर लिखा था कि वह पेमेंट के रूप में क्रिप्टोकरेंसी एक्सेप्ट करता है. सड़क किनारे चाय की दुकान का मालिक खुद को ड्रॉपआउट बताता है. हालांकि, तस्वीर वायरल हो जाने के बाद वह काफी फेमस भी हो गया है.
अक्षय सैनी नाम के एक ट्विटर यूजर ने हाल ही में चायवाले की एक तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, "बस बैंगलोर की बातें. #क्रिप्टो #नम्माबेंगलुरु." तस्वीर लोगों के रिएक्शन बटोर रही है और लोग इस तस्वीर को लाइक और कमेंट कर रहे हैं. ट्विटर यूजर्स के मन में चाय बेचने वाले को लेकर ढेर सारे सवाल हैं. एक यूजर ने पूछा, "वह क्रिप्टो को कैसे एक्सेप्ट करता है? कौन से क्वाइन स्वीकार किए जाते हैं? वह विनिमय दर कैसे तय करता है? मेरे अनेक प्रश्न हैं."
यह भी पढ़ें: देसी अम्मा के विलायती बोल, फर्राटेदार अंग्रेजी में सुनाया गांधीजी पर निबंध
यहां देखें
Just Bangalore things 😌#crypto #NammaBengaluru pic.twitter.com/L8q0JIO7py
— Akshay Saini (@akshaymarch7) September 28, 2022
यह भी पढ़ें: Video: इनकी हंसी सुनकर छूट जाएगी आपकी हंसी, कोई मुर्गे की तरह तो कोई सुअर की तरह लगाता है ठहाके
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि शुभम सैनी चाय विक्रेता है जो क्रिप्टोकरेंसी स्वीकार कर रहा है. उसने 30,000 का निवेश कर पहली बार बेंगलुरु के मराठाहल्ली इलाके में अपनी चाय की दुकान खोली. रिपोर्ट के मुताबिक, उसने 2021 में क्रिप्टोकरंसी ट्रेडिंग मार्केट क्रैश होने के बहुत सी धनराशि खो दी, जिसके बाद उसने चाय की दुकान खोली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्रिप्टोकरेंसी में चायवाला लेता है पैसे, यूजर ने पूछा Dogecoine चलेगा?