डीएनए हिंदी: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. इस बार कथित तौर पर 'जातिवादी' कंटेंट को क्लास 6 के इतिहास के सेलेबस में शामिल करने के लिए सीबीएसई चर्चा में है. वर्ण व्यवस्था से संबंधित चैप्टर का एक पेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रही तस्वीर के मुताबिक, चैप्टर में बताया गया है कि ब्राह्मण पुजारी और शिक्षक थे, क्षत्रिय योद्धा थे, वैश्य व्यापारी, शिल्पकार और जमींदार थे और शूद्र मजदूर के रूप में काम करते थे और अन्य तीन वर्णों की सेवा करते थे.

इस मालमे पर अब सीबीएसई ने अपनी सफाई जाहिर की है.

ये भी पढ़ें: Meesho पर ग्राहक ने ऑर्डर किया था ड्रोन कैमरा, पार्सल खोलने पर निकले 10 आलू

 


आधिकारिक बयान में सीबीएसई ने लिखा, "कक्षा 6 की इतिहास की पाठ्यपुस्तक में जो विषय शामिल किया है, यह तथ्यात्मक रूप से गलत है. यह स्पष्ट किया जाता है कि सीबीएसई इतिहास की पाठ्यपुस्तकों को प्रकाशित नहीं करता है, इस प्रकार मामला सीबीएसई से संबंधित नहीं है."

ये भी पढे़ं: स्पेस में एस्ट्रोनॉट ने किया अनोखा काम, यूजर्स देख कर रह गए हैरान

सीबीएसई ने कहा कि चैप्टर लेकर को बोर्ड को गलत तरीके से जिम्मेदार ठहराया गया है. अपनी सफाई में सीबीएसई ने कहा कि पाठकों को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई, शिक्षा बोर्ड के रूप में देश भर के स्कूलों के लिए कोई पाठ्यपुस्तक प्रकाशित नहीं करता है.

बता दें सीबीएसई एक पब्लिशर नहीं है. एक बोर्ड के रूप में वे परीक्षा दिशानिर्देशों, संबद्धता दिशानिर्देशों आदि की प्राथमिक जिम्मेदारी रखते हैं. वायरल सिलेबस की तस्वीर के अनुसार, किताब को किसी प्राइवेट पब्लिशर XSEED एजुकेशन द्वारा प्रकाशित किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
CBSE clarification over viral text on casteist material in the book of class 6
Short Title
CBSE ने किताब में 'जातिवादी कंटेंट' पर दी सफाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CBSE
Caption

CBSE

Date updated
Date published
Home Title

CBSE ने किताब में 'जातिवादी कंटेंट' पर दी सफाई, वायरल हो रहा है क्लास-6 का सिलेबस