सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता रहता है जो चर्चा का विषय बन जाता है. ताजा मामला एक जॉब कैंडिडेट का है. जिसने एक नामी ग्लोबल कंपनी में इंटरव्यू इसलिए छोड़ दिया कि उसके रिक्रूटर ने उसे परेशान कर दिया. रिक्रूटर ने उसे कॉल, मैसेज और ईमेल इतने किए कि परेशान होकर आखिरकार पीछे हटना पड़ा. शख्स ने अपना अनुभव Reddit पर शेयर किया है.

कैंडिडेट ने बताया कि वह एक इंटरनेशनल कंपनी में जॉब की तैयारी कर रहा था. उसका सबकुछ ठीक हुआ, आखिरी इंटरव्यू की बारी आई. तीन दिन बाद इंटरव्यू होने वाला था, लेकिन इन 3 दिनों में उस कंपनी के रिक्रूटर ने उससे 60 से ज्यादा बार संपर्क किया. वह उसकी बातों से इतना परेशान हो गया कि अंतिम समय में उसे इंटरव्यू कैंसिल करना पड़ा.

रात 10 बजे तक भेजता रहा मैसेज
कैंडिडेट ने Reddit पर पोस्ट में लिखा, 'I Cancelled the Interview!' सोमवार से बुधवार तक रिक्रूटर ने उसे 15 बार कॉल किया, 45 टेक्वस्ट मैसेज भेजे और 4 ईमेल किए. रात 10 बजे तक रिक्रूटर उसे मैसेज भेजता रहा.' कैंडिडेट ने कहा कि यह तब भी जारी रहा जब वो रिक्रूटर से कई बार बात कर चुका था और उसको ईमेल के जरिए सभी जरूरी दस्तावेज साझा कर चुका था.

शख्स ने कहा कि कंपनी के रिक्रूटर का व्यवहार अनप्रोफेशनल और असुविधाजनक लगा. जिसकी वजह से उन्होंने इंटरव्यू कैंसिल करना बेहतर समझा. हालांकि, इसके बारे में उन्होंने कंपनी के बड़े अधिकारियों को सूचित किया. कैंडिडेट ने लिखा कि रिक्रूटर की इस हरकत ने मुझे दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी से दूर कर दिया है. शख्स का यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Candidate cancelled interview after 45 tests and 15 calls of company recruiter in 3 days post viral reddit
Short Title
रिक्रूटर की हरकत से इतना परेशान हुआ शख्स, छोड़ दिया Interview
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Viral News: 15 कॉल, 45 मैसेज और 4 ईमेल... रिक्रूटर की हरकत से इतना परेशान हुआ शख्स, करना पड़ा ये काम, वायरल हो रहा Post

Word Count
295
Author Type
Author