डीएनए हिंदी: जनसंख्या नियंत्रण को लेकर तरह-तरह के जागरूकता अभियान चलते रहते हैं. कोशिश यह है कि आबादी पर लगाम लगाई जाए. इसके बावजूद कुछ लोग ज्यादा शादियां करते हैं और बच्चे पैदा करते हैं. कई ऐसे देश हैं जहां लोग  सैकड़ो बच्चे तक करते हैं. इसकी वजह बहुविवाह प्रथा भी है. अफ्रीका के एक देश कैमरून में भी ऐसी ही प्रथा है. इसके अलावा परंपराओं के चलते आज आज कैमरून के राजा अबूम्बी II की 100 पत्नियां है और 500 बच्चे हैं. 

दरअसल, राजा अबूम्बी II ने 1968 में पिता की मृत्यु के बाद यह गद्दी संभाली थी. पिता की मौत के बाद उनकी रानियों को अपनी पत्नी बनाने के बाद उनकी 100 बीवियां हो गई हैं. अबूम्बी II पिता की मौत होने के बाद कैमरून में बाफुत के राजा बने. अबुम्बी II को अपने स्वर्गीय पिता से 72 रानियां और उनके बच्चे विरासत में मिले जबकि वो खुद 28 शादियां कर‌ चुके‌ हैं जिसके चलते पत्नियों का आंकड़ा 100 तक पहुंच चुका है. 

कुत्तों की शादी में बाराती पूरा गांव, इक-दूजे के हुए टॉमी और जैली, देखें वीडियो

बता दें कि अफ्रीकन देश कैमरून में एक से अधिक महिलाओं से शादी करने का रिवाज है. कोई भी व्यक्ति कितनी भी शादी कर सकता है, जिसकी कोई लिमिट निर्धारित नहीं है. कैमरून के बाफुत में रिवाज है कि जब किसी राजा की मौत हो जाती है तो उसके बाद वहां गद्दी संभालने वाले राजा को मरने वाले राजा की सभी रानियां विरासत में मिलती हैं. इस प्रचलन के बाद से अब अबूम्बी की करीब 100 बीवियां हैं और वे पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं. 

साउथ अफ्रीका के कैमरून में अभी भी लोगों को बहु विवाह करने की कानूनी मान्यता मिली हुई है और खासकर ग्रामीण इलाकों में 1 से अधिक महिलाओं से शादी करने की तो परंपरा है. राजा अबूम्बी (African Cameroon King, Abumbi II)‌ भी इसी परंपरा को बनाए रखने के लिए 100 बीवी और 500 बच्चों वाले राजा के रूप में जाने जा रहे हैं.

Mystery Burqa Woman: लखनऊ में बुर्का पहने नजर आई मिस्ट्री वुमन, क्या स्विगी की है डिलीवरी एजेंट?

अबूम्बी की तीसरी पत्नी क्वीन कॉन्स्टेंस का कहना है कि हर सफल आदमी के पीछे एक महिला होती है. उन्होंने कहा कि हमारी परंपरा यह है कि जब आप राजा होते हैं, तो बुजुर्ग पत्नियां अपने से उम्र में छोटी पत्नियों को परंपरा सौंपने के लिए रहती हैं. साथ ही राजा को परंपरा सिखाने की भी उनकी जिम्मेदारी है क्योंकि राजा उस वक्त राजकुमार था. हैं.

बता दें कि शाही परिवार उत्तर पश्चिमी कैमरून में बाफुत शहर के केंद्र में एक पवित्र जंगल के बीच में बाफुत पैलेस में रहता है. कैमरून में केवल दो क्षेत्रों में से एक अभी भी एक पारंपरिक प्रमुख द्वारा शासित है और विरासत को आगे बढ़ा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Cameroon King Fon Abumbi 100 wives 500 children 72 queens
Short Title
एक राजा जिसकी हैं 100 पत्नियां और 500 बच्चे, विरासत में मिलीं थीं 72 रानियां
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cameroon King Fon Abumbi 100 wives 500 children 72 queens
Date updated
Date published
Home Title

एक राजा जिसकी हैं 100 पत्नियां और 500 बच्चे, विरासत में मिलीं थीं 72 रानियां