Viral Video: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के छोटे से गांव पहाड़गांव की रहने वाली 12 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बिन्नू रानी इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं. बता दें बिन्नू अपनी एक अलग ही अंदाज से बुंदेली भाषा में बनाए गए ब्लॉग्स के चलते सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर रहती हैं. आए दिन उनकी विडियो वायरल होती रहती है. अब उनकी अनोखी शैली ने अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी हैरान कर दिया है.

सीएम हाउस में बिन्नू रानी का धमाल
सोमवार को जब बिन्नू रानी मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने भोपाल स्थित सीएम आवास पहुंचीं, उस वक्त वहां अफसरों की एक महत्वपूर्ण मीटिंग चल रही थी, लेकिन जैसे ही बिन्नू ने सीएम से मुलाकात की, माहौल में ठहाके गूंजने लगे. बिन्नू ने अपनी ही अंदाज में ब्लॉग बनाना शुरू कर दिया और कहा, 'हैलो गाइज... मैं आज मुख्यमंत्री जी से मिलने आई हूं, देखो तो कितने सारे लोग आए हैं इनसे मिलने.'

ताज्जुब में पड़ गए सीएम, अफसर भी हुए लोटपोट
बिन्नू रानी के नटखट अंदाज और बेबाक बातों को सुनकर मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत वहां मौजूद सभी अफसर भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए. बिन्नू ने सीएम हाउस की तारीफ करते हुए कहा, हे भगवान! कित्तो अच्छो बंगला है, इतनो बडौ तलाब बनौ है कि हम तौ पगला गए, जानें कित्ते मंजिल हैं इस बंगले में.' यह सुनते ही सीएम मोहन यादव मुस्कुराते हुए बिन्नू से हाथ जोड़कर राम-राम कहते हैं, जिसके जवाब में बिन्नू भी अपनी बुंदेली भाषा में ठहाके लगवाने वाली बातें करती रहीं.

यह भी पढ़ें : इस Russian लड़की को इंडियन दूल्हे की तलाश, शादी के लिए रखी ये शर्तें, VIDEO

CM ने की अपील
बिन्नू रानी ने मजाकिया अंदाज में सीएम से पूछा, आपने मेरी वीडियो देखी है? इस पर सीएम ने हंसते हुए कहा, अभी तक तो नहीं देखी, पर अब जरूर देखेंगे. इस नन्हीं ब्लॉगर के इस खास अंदाज ने सीएम को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने बिन्नू के अनुरोध पर सभी से उसके चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने की अपील भी कर डाली.

यहां देखें Video: 

कैसे शुरू हुआ बिन्नू का सफर?
दरअसल, बिन्नू रानी का सफर दिलचस्प है. एक दिन वह बुंदेली भाषा में एक बुजुर्ग को पानी बर्बाद करने पर डांट रही थीं, तभी उनकी मुंहबोली बहन ने चुपके से उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया, और बिन्नू रानी सोशल मीडिया की सनसनी बन गईं. आज बिन्नू रानी का नाम देशभर में चर्चा का विषय बन चुका है, और उनके खास अंदाज में ब्लॉगिंग करने की शैली ने सभी को दीवाना बना दिया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bundeli social media influencer binnu rani meets and fun with madhya pradesh cm mohan yadav video goes viral
Short Title
सोशल मीडिया पर छाई 12 साल की बिन्नू रानी, बुंदेली अंदाज में CM के साथ की मस्ती,
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bundeli Influencer Binnu Rani
Date updated
Date published
Home Title

सोशल मीडिया पर छाई 12 साल की बिन्नू रानी, बुंदेली अंदाज में CM के साथ की मस्ती, Video हुआ Viral
 

Word Count
491
Author Type
Author