Bull steals scooty video: सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा वीडियो वायरल हो रहा जिस पर कोई भरोसा नहीं कर पा रहा है. दरअसल, वायरल वीडियो में एक सांड स्कूटी को चुराता दिख रहा है. वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश से वायरल हुआ है. इस स्कूटी चोर सांड की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब वही फुटेज वायरल हो रही है. यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. 

क्या है वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है सड़क पर खड़ी स्कूटी को एक आवार सांड उठाकर ले जाता है. दरअसल सांड अपनी मस्ती में सड़क पर घूम रहा था. उसे कुछ नहीं सूझा तो वह स्कूटी पर सवार हो गया और उसे धक्का मारते हुए गली के दूसरे छोर तक ले गया. मजेदार बात ये है कि स्कूटी न गिरी और न टेढ़ी हुई बल्कि सीधी चलती रही, जैसे कोई इंसान ही स्कूटी  चला रहा हो. इस वीडियो में सांड केवल स्कूटी चोरी ही नहीं करता बल्कि एक अच्छा चालक भी नजर आता है. सांड की ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो भी शख्स इस वीडियो को देख रहा है उसकी हंसी रुक नहीं रही है. 

देखें वायरल वीडियो

 

क्या कह रहे यूजर्स

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स अलग ही लेवल पर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कलयुग है कुछ भी हो सकता है.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सच में लेकर भाग निकला.' एक ने लिखा, 'बिल्कुल सही पकड़े हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आज तो यह सांड भी फुल मूड में लग रहा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सचमुच क्या ऐसा हो सकता है कि सांड स्कूटी चुराकर ले जा सकता है.' एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, 'अभी तो ट्रायल दे रहा है जब सड़क पर आएगा तो इसका टशन देखने लायक होगा.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bull steals scooty in Rishikesh After watching the viral video people said I cant believe that any animal can do this know the truth here
Short Title
सांड ने चुराई स्कूटी! वायरल वीडियो देख लोग बोले-'भरोसा ही नहीं हो रहा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वायरल वीडियो
Date updated
Date published
Home Title

सांड ने चुराई स्कूटी! वायरल वीडियो देख लोग बोले-'भरोसा ही नहीं हो रहा, कोई जानवर भी ऐसा कर सकता है...', यहां जानें सच

Word Count
348
Author Type
Author