डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर ब्रिटिश ग्राफिक डिजाइनर जेम्स फ्रिडमैन अक्सर ही चर्चा में आते रहते हैं. वह अपने फोटोशॉप के टैलेंट को लेकर काफी मशहूर भी हैं. उनकी शानदार एडिटिंग के लोग कायल हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनको तस्वीरें भेजकर अक्सर ही एडिट करने का अनुरोध करते हैं. ऐसे में एक महिला ने अपनी फोटो से थोड़ा उठा रही महिला को गायब करने की बात की. ग्राफिक डिजाइनर ने ऐसा रिजल्ट दिया, जिसके बारे में महिला ने सोचा भी नहीं होगा.
ग्राफिक डिजाइनर जेम्स फ्रिडमैन को एक महिला ने अपनी फोटो शेयर की. इस तस्वीर में महिला इस सड़क पर खड़ी हुई है और उसके पीछे एक महिला कर्मचारी कूड़ा उठा रही है. तस्वीर को शेयर करते हुए महिला ने जेम्स फ्रिडमैन से अपनी फोटो के बैकग्राउंड से कूड़ा उठा रही महिला कर्मचारी को हटाने की बात की. महिला ने मैसेज किया कि हाय, जेम्स मुझे यह तस्वीर बहुत पसंद है लेकिन क्या आप पीछे दिख रही सफाई कर्मी को हटा सकते हैं. मुझे तस्वीर में यह पसंद नहीं आ रहा.
ये भी पढ़ें- शरद पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को बनाया NCP का कार्यकारी अध्यक्ष
फ्रिडमैन ने कर दी ऐसी एडिटिंग
ग्राफिक डिजाइनर जेम्स फ्रिडमैन ने महिला के अनुरोध को स्वीकार कर लिया. उन्होंने एडिटेड फोटो महिला को शेयर कर दी. महिला जो कहा था, जेम्स फ्रिडमैन ने बिल्कुल वैसा ही किया. बस यहां मजेदार बात यह है कि एडिटेड फोटो में जेम्स फ्रिडमैन ने कूड़ा उठाने वाली महिला कर्मचारी को हटाकर वहां पर कचरे के ढेर की तस्वीर लगा दी.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस और TMC में कैसे बनेगी बात? अब अधीर रंजन ने की पंचायत चुनाव में सेंट्रल फोर्स बुलाने की मांग
डिजाइनर ने सोशल मीडिया पर शेयर की यह तस्वीर
जेम्स फ्रिडमैन ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर की. जिसमें उन्होंने महिला द्वारा किए गए मैसेज का स्क्रीनशॉट डाला था और उसके साथ एडिटेड की गई फोटो भी शेयर की. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के आने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं. इस पोस्ट को अब तक 14 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. 3 लाख से अधिक लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. इस पोस्ट पर कमेंट करने वाले ज्यादातर लोगों ने कहा कि इससे बेहतर एडिटिंग नहीं हो सकती थी तो वहीं कुछ लोगों ने ग्राफ़िक डिज़ाइनर की जमकर तारीफ किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'फोटो से कचरा उठाने वाली महिला को कर दीजिए गायब,' ग्राफिक डिजाइनर से बोली महिला, मिला ऐसा रिजल्ट