डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया की दुनिया में दाखिल होते ही आपको कई तरह के अजीबो-गरीब कहानियां सुनने को मिलेंगी. जिसे जानकर आप एकदम हैरान रह जाते हैं. कुछ ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. रिसेप्शन के दौरान एक दुल्हन 6 साल के बच्चे को देखकर रोते हुए बाथरूम में चली गई. इसकी वजह जानकर हर कोई दंग रह गया.

एक प्रकार के सोशल मीडिया ऐप, रेडिट पर एक दूल्हे ने अपनी कहानी शेयर की है. दूल्हे ने बताया कि उसका रिसेप्शन चल रहा था. इस दौरान उसकी दुल्हन अचानक रोते हुए बाथरूम की ओर चली गई. ऐसे में पत्नी के अचानक रोते हुए चले जाने पर पति परेशान हो गया. हर कोई यह जानने की कोशिश करने लगा कि दुल्हन ने ऐसा क्यों किया? इसकी वजह जानने के लिए दूल्हा उसके पीछे गया.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में पीर ने बच्ची की रेप के बाद की हत्या, हैवानियत का वीडियो वायरल   

वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

इसके पीछे दुल्हन ने ऐसी वजह बताई, जिसे जानकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे. दरअसल, दुल्हन ने रिसेप्शन के दौरान एक अजीब शर्त रखी थी. दुल्हन ने कहा था कि उसके रिसेप्शन में कोई भी सफेद कपड़ा नहीं पहनकर आएगा. वहीं, दूल्हे का 6 साल का भांजा सफेद पैंट पहनकर चला आया. जिसकी वजह से दुल्हन बेहद नाराज हो गई थी और वह रोते हुए बाथरूम चली गई थी.

यह भी पढें: ईशनिंदा की आड़ में अल्पसंख्यक निशाना, पाकिस्तान की शर्मनाक हकीकत  

शादी के बाद अलग रह रही है पत्नी

युवक ने बताया कि समझाने के बाद दुल्हन बाथरूम से तो बाहर चली आई थी लेकिन उसने मेरी बहन से कहा कि वह अपने बच्चों का कपड़ा बदल दे या फिर यहां से चली जाए. उसके कहने के हिसाब से जब नहीं हुआ तो वह सब कुछ छोड़कर अपने मां के साथ चली गई.  युवक ने बताया कि उसकी पत्नी ने उस दिन के बाद से कभी भी बात नहीं की है और यह शादी होकर भी अधूरी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bride strange demand groom in reception function story viral on social media
Short Title
रिसेप्शन के बीच एक बच्चे को देखकर रोते हुए बाथरूम में भागी दुल्हन, जानिए वजह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bride Groom Story news Hindi
Caption

Bride Groom Story news Hindi

Date updated
Date published
Home Title

रिसेप्शन के बीच एक बच्चे को देखकर रोते हुए बाथरूम में भागी दुल्हन, वजह जान पकड़ लेंगे माथा 

Word Count
358