आजकल शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं.कभी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन डांस करते हुए रील बनाते हैं तो कभी कुछ अनोखी हरकत करते हुए. हाल ही में वायरल हो रहा एक वीडियो थोड़ा हटके है. इस वीडियो में दुल्हन स्टेज पर डांस करते या रील बनाते हुए नहीं बल्कि मधुर आवाज में गाना गाती हुई नजर आ रही है.   

वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक सुंदर सी दुल्हन प्यारी सी आवाज में, 'मैंने प्यार किया' फिल्म का गाना 'दिल दीवाना' गा रही है. शुरू से लेकर अंत तक दुल्हन समां बांधकर रखती है. गाने के साथ-साथ मौके पर म्यूजिशियन्स भी मौजूद हैं जो इस गाने की धुन को बजा रहे हैं. यह वीडियो यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. दुल्हन के साथ स्टेज पर बैठा दूल्हा भी गाने को काफी पसंद कर रहा है. 


ये भी पढ़ें-Surat से Bangkok जा रही फ्लाइट में यात्री गटक गए लाखों की शराब, थेपला और चखने का स्टॉक भी हुआ खत्म, Video Viral


गाना सुनकर दूल्हा भी काफी खुश नजर आ रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल @mahidawarofficial पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- 'ये पगला है समझाने से समझे ना'. इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

यूजर्स ने किया कमेंट 
इस वीडियो को 1.2 मिलियन व्यूज मिले चुके हैं. कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा - आपकी आवाज बहुत ही अच्छी है. दूसरे यूजर ने लिखा है- वाह क्या गाना गाया है आपने, जोड़ी सलामत रहे. वहीं, एक यूजर ने लिखा - सजना तो कोई एक्सप्रेशन ही नहीं दे रहा है.
 

Url Title
bride sings maine pyar kiya song dil diwana on stage for husband watch this beautiful viral video
Short Title
शादी में दुल्हन ने दूल्हे के लिए गाया 'दिल दीवाना गाना', आवाज सुनकर फैन हुए
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral: शादी में दुल्हन ने दूल्हे के लिए गाया 'दिल दीवाना गाना', आवाज सुनकर फैन हुए रिश्तेदार, आप भी देखें Video
 

Word Count
300
Author Type
Author