शादियों का सीजन एक बार फिर शुरू हो चुका है. ऐसे में सोशल मीडिया पर शादी का कोई न कोई कंटेंट देखने मिल जाता है. कभी दूल्हा-दुल्हन की एंट्री, तो कभी शादी में किसी के डांस का वीडियो वायरल होता है. हाल ही में एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दुल्हन की हरकत देखकर आपको भी दूल्हे पर तरस आ जाएगा. वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. 

वायरल वीडियो 
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मंडप में दूल्हा और दुल्हन बैठे हुए हैं और उनके सामने बैठे पंडितजी मंत्रों का जाप कर रहे है. लेकिन दुल्हन का ध्यान मंत्रों से ज्यादा पंडित जी पर है. मंडप में बैठी दुल्हन बगल में बैठे दूल्हे और घराती-बाराती किसी की भी फिक्र किए बिना दोनों हाथों को गालों पर रख पंडित जी को प्यार से निहार रही है. वीडियो में आगे पंडितजी मंत्र का जाप करते हुए दुल्हन के निहारने से पिघल गए और मुस्कुराते हुए शर्मा गए और अपना सिर झुका लिया. 

ये भी पढ़ें-Viral: महाकुंभ की व्यवस्था को चाचा ने इस वजह से बताया खराब, Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी

लोगों ने किया कमेंट 
वायरल हो रहे वीडियो को @oye_jaypee नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ ही लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, अब पंडित होते ही हैंडसम हैं तो, कोई भी देखकर पागल हो ही जाएगा. दूसरे यूजर ने लिखा, दूल्हे को तो रोज देखना है, आज पंडितजी को जी-भरकर देख लेती हूं. तीसरे यूजर ने लिखा, पंडित जी शरमाकर पिघल गए. एक यूजर ने लिखा, लगता है दुल्हन भूल गई है कि उसकी शादी हो रही है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
bride focuses on pandit ji during the chanting of mantras flirt with eyes video goes viral on social media
Short Title
पंडित पर आया शादी के मंडप में बैठी दुल्हन का दिल, दूल्हे के सामने ही लड़ा लिए
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral: पंडित पर आया शादी के मंडप में बैठी दुल्हन का दिल, दूल्हे के सामने ही लड़ा लिए नैनों के पेंच, देखें Video
 

Word Count
331
Author Type
Author
SNIPS Summary
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हन शादी के मंडप में पंडित जी को निहारती नजर आ रही है, पंडित जी भी ये देखकर शर्मा जाते हैं.