Viral video: शादियों के इस सीजन में सोशल मीडिया पर वरमाला के स्टेज से कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैरान कर देने वाले है. हाल ही में जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर तो लोगों की हंसी रुक नहीं रही है. वरमाला के स्टेज पर दुल्हन ने दूल्हे के साथ ऐसी शरारत की कि दुल्हे के तो होश उड़ गए साथ ही बारिती देखते रह गए.
दूल्हा के दिया तगड़ा झटका
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दुल्हन वरमाला के लिए स्टेज पर पहुंचती है तो दुल्हा उसकी तरफ हाथ बढ़ाता है. तभी दुल्हन को शरारत सूझती है और वह दूल्हे का हाथ पकड़कर झटके से खीच देती है. दूल्हा इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था. दूल्हा झटके वजह से स्टेज से नीचे कूंद जाता है. यह देखकर सभी लोग चौंक जाते है.
यह भी पढ़ें - ये मंदिर है बुंदेलखंड का kedarnath, स्तिथ हैं 3 रहस्यमयी कुंड - DNA India
रिश्तेदारों की छूट गई हंसी
दुल्हन की इस हरकत को देखकर पहले तो सभी लोग चौंक गए लेकिन बाद ठहाकें लगाकर हंसने लगे. यहां तक की सभी रिश्तेदारों की हंसी निकल गई. दूल्हे ने भी गिरने के बाद बिना किसी शरम के मुस्कुराते हुए खुद को संभाला. दुल्हन की यह शरारत एक बेहतरीन यादगार बन गई. शादी का यह वीडियो funny_videos_1240 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया गया है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral video: हे प्रभु हरि राम! स्टेज पर दुल्हन ने कर दिया कुछ ऐसा, दुल्हे के उड़ गए होश, देखते रह गए बाराती