Viral News: एक अनोखी प्रेम कहानी में, 51 वर्षीय ब्राज़ीलियाई महिला रोज़ी नैद शिकेरा ने 30 वर्षीय पवन गोयल के साथ रहने के लिए अपने देश को छोड़ने का फैसला लिया. रोज़ी और पवन की मुलाकात पिछले साल कच्छ की यात्रा के में हुई थी. उम्र के अंतर और भाषाई कठिनाइयों के बावजूद, उनकी दोस्ती एक गहरे प्यार में तबदील हो गई.
पति बेटे को छोड़ा
सोशल मीडिया के माध्यम से बात करते हुए, दोनों ने समझा कि उनका प्यार भाषा की बाधाओं से परे है. रोज़ी, जो अपने पति और 32 वर्षीय बेटे के साथ रह रही थी, ने अपने जीवन को बदलने का कठिन फैसला किया और सब कुछ पीछे छोड़कर भारत आ गई.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार Minahil Malik ने तोड़ी चुप्पी, बॉयफ्रेंड के साथ लीक हुए प्राइवेट वीडियो पर कही ये बात
शादी करने का है प्लान
अब दिल्ली में पवन के परिवार के साथ रह रही रोज़ी ने अपनी शादी की घोषणा की है. उन्होंने स्थानीय जिला कलेक्टर से अपनी शादी का निमंत्रण साझा किया. रोज़ी ने बताया कि वह शादी के बाद स्थायी रूप से भारत में बसना चाहती हैं, ताकि वह अपने नए जीवन को पूरी तरह से अपना सकें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ब्राजील की महिला पति और बेटे को छोड़ आई भारत, छोटे उम्र के गुजराती युवक से शादी की कर रही तैयारी