डीएनए हिंदी: बिजली गिरना अपने आप में खतरनाक होता है क्योंकि इसके जरिए बड़े हादसे होते हैं. कई प्राकृत‍िक घटनाएं अक्‍सर अवाक और चकित कर देती हैं. कई बार ऐसा होता है कि ये घटनाएं कई बार कैमरे से भी रिकॉर्ड हो जाती हैं. ऐसी ही एक घटना हाल ही में ब्राजील में हुई. रियो डी जनेरियो में मौजूद जीसस क्राइस्ट की दुनिया की तीसरे सबसे ऊंची मूर्ति पर बिजली गिरी और अद्भुत नजारा दिखा. सोशल मीडिया पर यह तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं.

बता दें कि ईसा मसीह की मूर्ति क्राइस्ट द रिडीमर स्‍टैच्‍यू के नाम से दुनिया में मशहूर है. इसे दूसरा सबसे बड़ा आर्ट डेको स्टैच्यू माना जाता है. यह प्रतिमा अपने 9.5 मीटर आधार सहित 39.6 मीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी है. जीसस क्राइस्ट के स्टैच्यू पर बिजली गिरने की घटना 10 फरवरी की है. इसे स्थानीय फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद भी किया है. तस्वीरें अद्भुत और हतप्रभ कर देने वाली हैं. 

Maruti की सबसे सस्ती सिडान हुई लॉन्च, 32 से भी ज्यादा का है माइलेज, जानें और भी क्या है खास

ईसा मसीह के इस वर्ल्‍ड फेमस स्‍टैच्‍यू पर बिजली गिरने की घटना सालभर में कम से कम 6 बार होती है. कई बार इसकी वजह से प्रत‍िमा को काफी नुकसान भी हुआ है. साल 2014 में बिजली स्टैच्यू के बीच में आकर गिरी थी जिसके बाद मरम्मत करानी पड़ी थी. एक बार अंगूठा टूट गया था. पर इस बार बिजली सीधे आकर सिर पर गिरी. जब यह घटना घटी तो फर्नांडो ब्रागा ने यह तस्‍वीरें कैमरे में कैद कर लीं.

अब फोटो और वीडियो भेजना होगा और भी मजेदार, WhatsApp Desktop में आया कमाल का फीचर

बता दें कि इंस्‍टाग्राम पर खुद फर्नांडो ब्रागा ने यह तस्‍वीर शेयर की है. इसे अबतक 65 हजार से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. ट्विटर पर कई एकाउंट से इसे पोस्‍ट किया जा रहा है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं. लोग तरह तरह की प्रत‍िक्रिया भी दे रहे हैं. कई लोगों को यह मनमोहक दृश्‍य लगा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
brazil lightning strikes christ redeemer statue stuns photo viral on social media
Short Title
ब्राजील के क्राइस्ट द रिडीमर स्टैच्यू पर गिरी बिजली, देखे यह हैरतंगेज तस्वीर
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
brazil lightning strikes christ redeemer statue stuns photo viral on social media
Date updated
Date published
Home Title

ब्राजील के क्राइस्ट द रिडीमर स्टैच्यू पर गिरी बिजली, देखे यह हैरतंगेज तस्वीर