डीएनए हिंदी: हर रोज किसी से बात करते हुए हम ना जाने कितने शब्दों को इस्तेमाल करते हैं. इनमें से कुछ शब्द तो ऐसे होते हैं जिन्हें हम बोल तो बड़ी आसानी देते हैं लेकिन हमें उनका पूरा नाम नहीं पता होता. जैसे Mobile शब्द को ही देख लीजिए. आमतौर पर हर कोई हर रोज इस शब्द का इस्तेमाल करता है लेकिन क्या आप Mobile की फुल फॉर्म जानते हैं?
आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपसे ऐसे ही कुछ पॉपुलर शॉर्टफॉर्म का पूरा नाम पूछने वाले हैं. यकीन मानिए, इन सवालों का जवाब जानने के बाद आप एक दम हैरान रह जाएंगे.
सवाल 1- क्या आप जानते हैं CCTV की फुल फॉर्म?
सवाल 2- Mobile की फुल फॉर्म पता है आपको?
सवाल 3- खा तो बड़े मजे से लेते हैं लेकिन क्या कभी सोचा है मोमो का पूरा नाम क्या है?
सवाल 4- क्या कभी गूगल पर सर्च की है Google की फुल फॉर्म?
सवाल 5- महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली ब्रा का पूरा नाम क्या है?
यह भी पढ़ें- कुत्ते ने बेवजह काटा तो 'वीगन' से मांसाहारी बन गया शख्स, कहा- अब नहीं करुंगा जानवरों से प्यार
चलिए बताइए आप इनमें से कितने सवालों का जवाब जानते हैं? 1...2...3...या पूरे 5? अगर हां तो समझ जाइए कि आपका दिमाग वाकई काफी तेज है और अगर नहीं तो कोई बात नहीं, इसका जवाब भी आपको यहीं मिलेगा.
आइए जानते हैं ऊपर पूछे गए सवालों के जबाव
जवाब 1- सीसीटीवी की फुल फॉर्म Closed-Circuit Television है.
जवाब 2- Mobile की फुल फॉर्म Modified Operation Byte Integration Limited Energy है.
जवाब 3- मोमो को तिब्बतियन शब्द मॉग-मॉग (Mog-Mog) से बनाया गया है जिसका मतलब स्टफ्ड बन होता है.
जवाब 4- Google का पूरा नाम Global Organization of Oriented Group Language of Earth है.
जवाब 5- ब्रा (BRA) असल में एक शॉर्ट फॉर्म ही है. ये एक फ्रेंच शब्द Brassiere (brassière) से लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Oh God! सास ने बंद किया टीवी, गुस्से में बहू ने काट खाई उसकी तीन उंगलियां
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bra से लेकर Mobile तक हर रोज इस्तेमाल होने वाली इन चीजों की फुल फॉर्म जानते हैं आप?