सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं. आजकल कई ऐसे वीडियो आते हैं जिसमें कभी कोई डांस करता है, तो कभी कोई गेम्स खेले जाते है. आजकल बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सबके पास फोन होता है. इसके साथ ही उनका सोशल मीडिया पर अकाउंट भी होना बहुत कॉमन सी बात है. आए दिन लोग रील्स देखते हैं जिसमें कुछ रील्स ऐसे होते हैं जो लोगों को पसंद आते हैं और वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है एक लड़की लाल किले के बाहर खड़े एक अनजान शख्स के पास जाकर उसकी तारीफ करती है. वो कहती है कि आप चश्में में बहुत अच्छे लग रहे हैं. वो भी तारीफ सुनकर धन्यवाद करता है. इसके बाद लड़की और भी कुछ बातें पूछती है जैसे उसका नाम क्या है और वो क्या काम करता है. लड़का भी उसकी सारी बातों का जवाब देता है.
ये भी पढ़ें-Viral: फ्रूट केक खाने के शौकी हैं तो देखें ये वायरल Video, बनाने का तरीका देखकर रह जाएंगे हैरान
इसके बाद वो उससे बाहर घूमने जाने के लिए पूछती है. वैसे तो देखने से पता चल रहा है कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है. लेकिन फिर भी जिस तरह से लड़के ने जवाब दिया, उसे देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. वो लड़की को कहता है कि, 'नहीं मैं कॉम्फर्टेबल नहीं हूं. मुझे लड़कियां पसंद नहीं है, मुझे सिर्फ विस्की और बीयर पसंद है. मेरे पास इन सभी चीजों के लिए समय नहीं है.' इंग्लिश में उसका आंसर सुनकर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही उसकी बातें सुनकर लड़की भी हंसने लगती है.
यूजर्स ने किया कमेंट
इस वीडियो को @terakyalenadena नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'भाई ने इंग्लिश में रिजेक्ट कर दिया.' वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया- पूरा इग्नोर कर दिया भाई ने. दूसरे यूजर ने लिखा- भाई ने बढ़िया धो डाला यार. तीसरे यूजर ने लिखा- सिग्मा मैन.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: लड़की के प्रपोजल को लड़के ने सीधा किया रिजेक्ट, शख्स का जवाब सुनकर लोग बोले- 'सिग्मा मैन', देखें Video