डीएनए हिंदी: दुनिया तेजी से बदल रही है. बदलते वक्त में ऑफिस कल्चर भी तेजी से बदल रहा है. अब बॉस ट्रेडिशनल स्टाइल में अपने कलीग्स को फटकार नहीं लगाता. ऑफिस का माहौल ज्यादा फ्रैंडली हुआ है, जिसकी वजह से काम की प्रोडक्टिविटी पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर हुई है. लेकिन हर बॉस, कूल डूड हो यह जरूरी नहीं है. कुछ लोग पुराने ढर्रे पर ही चलते हैं. एक शख्स ने अपने बॉस को सिर्फ Hey लिख दिया तो उसके बॉस ने आसमान सिर पर उठा लिया.
एक शख्स ने अपने बॉस के साथ बातचीत का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. शख्स ने सवाल भी किया है कि क्या Hey अनप्रोफेशनल है. क्या इसका इस्तेमाल औपराचिक बातचीत में नहीं करना चाहिए. इस बॉस के मैसेज को देखकर आपको हाय, हेलो लिखने में भी बॉस को डर लग जाएगा.
3 फीट का दूल्हा और 3 फीट की दुलहन, वायरल हो गई अनोखी शादी की तस्वीर
क्या है वायरल मैसेज?
एक बॉस अपने सबऑर्डिनेट को मैसेज करता है, 'Hi श्रेयश, तुमने टेस्ट सबमिट कर दिया? शख्स ने जवाब देने के लिए Hey के साथ लिखा- नहीं अभी नहीं. बस बॉस को ये मैसेज रास नहीं आया. उन्होंने तत्काल श्रेयश को बताया कि वह प्रोफेशनल नहीं है. Hey उसे रास नहीं आया.
बेटी के लव अफेयर के चलते टूटी सगाई, घरवालों ने करंट लगाकर मार डाला और जला दिया शव
बॉस, बॉस है दोस्त, हमेशा रहें मैसेज करते वक्त अलर्ट
बॉस हमेशा बॉस होता है. उसे मैसेज करते वक्त हमेशा अलर्ट रहना चाहिए. अगर आप बॉस को मैसेज कर रहे हैं तो हमेशा Hey, की जगह Hello, Hi लिख सकते हैं. ऑफिस के प्रोटोकॉल को तब तक मानिए, जब तक आपका बॉस खुद ही न कह दे कि यार, मैं नए जमाने का बॉस हूं. मुझे सर न बोला करो. वरना इसी शख्स की तरह हालत पतली हो जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Boss को समझ रहा था कूल डूड, मैसेज में लिख दिया Hey, फिर हो गया 'कांड'