पृथ्वी पर कभी-कभी ऐसी रहस्यमयी घटना देखने को मिल जाती है, जिसे देखकर इंसान भी खौफ में आ जाता है. उसे लगने लगता है कि कहीं कयामत तो नहीं आ गई. ऐसा नजारा ईरान में देखने को मिला. जहां बारिश की वजह से जमीन और समुद्र अचानक लाल हो गया. दरअसल, यह घटना 'ब्लड रेन' (Blood Rain) नामक एक दुर्लभ प्राकृतिक के कारण हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जमीन खून जैसी लाल हो गई. थोड़ी देर बाद बारिश की वजह से समुद्र भी लाल होने लगता है. कुछ लोग एक चट्टान पर खड़े हैं और वो यह नजारा देख रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर इसे 'Blood Rain' कह रहे हैं.
किस कारण होती है 'Blood Rain'
इस विचित्र घटना ने वैज्ञानिकों को भी चौंका दिया है. वैज्ञानिक इस घटना को दुर्लभ मौसम संबंधी घटना बता रहे हैं. उनकी भाषा में इसे रक्तवर्षा कहा जाता है. जिसमें बारिश की बूंदें लाल, गुलाबी और भूरे रंग की दिखाई देती हैं. यह सब वायुमंडल में मौजूद लाल रंग के सूक्ष्म कण या धूल के कण बारिश में मिल जाने के कारण होता है.
इस घटना के कारण जब बारिश होती है तो बूंदें लाल प्रतीत होने लगती हैं. यह बहुत कम ही देखने को मिलता है. ईरान में हुई इस रहस्यमय घटना सबको आश्चर्य में डाल दिया है. लोग इसे कयामत का इशारा मान रहे हैं. लोगों को कहना है कि ऐसा सपनों में भले देखा होगा, लेकिन असल जिंदगी में ऐसा नजारा नहीं देखने को मिला.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

blood rain video viral
इस देश में हुई 'खूनी' बारिश, जमीन से लेकर समुद्र तक हुआ लाल, VIDEO देख आप भी आ जाएंगे खौफ में