Blinkit Free Dhaniya Offer On Vegetable Purchase : अपनी सेल बढ़ाने के लिए कंपनियों द्वारा Offer निकालना कोई नयी बात नहीं है. चाहे वो Discount का प्रलोभन रहे या फिर Buy1 Get 1 और आइटम Free देने की स्कीम. कंपनियों की कोशिश यही रहती है कि ग्राहक उनके पाले में रहें। दौर घर बैठकर सामान आर्डर करने का है इसलिए बाजार में अलग-अलग कंपनियों के बीच कम्पटीशन बहुत तगड़ा है. ऐसे में ये कंपनियां कैसे दिल जीतने वाले ऑफर देती हैं? अगर इसे समझना हो तो हम Blinkit का रुख कर सकते हैं जो अब सब्जियों की खरीद पर अपने ग्राहकों को फ्री में धनिया देगा.
यह भी पढ़ेंः सैलून वाले के लिए जैकपॉट बने Rahul Gandhi, रायबरेली की इस दुकान पर अब है ग्राहकों का जमावड़ा
क्या था मामला
दरअसल मुंबई स्थित एक यूजर अंकित सावंत ने लिखा 'मां को मिनी दिल का दौरा पड़ा है क्योंकि उन्हें Blinkit पर धनिया के लिए भी भुगतान करना पड़ा'. इसको लेकर अंकित ने कंपनी के CEO Albinder Dhindsa को एक फिक्स अमाउंट पर धनिया फ्री में देने का सुझाव दिया जिसे कंपनी ने तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है.
Mom got a mini heart attack because she had to pay for dhaniya on Blinkit.@albinder - mom is suggesting that you should bundle it for free with certain amount of veggies.
— Ankit Sawant (@SatanAtWink) May 15, 2024
यह भी पढ़ेंः 'Bado Badi' गाना पड़ा चाहत को भारी, हुए ट्रोल, फीचर हुई एक्ट्रेस ने ऐसा क्या कहा वीडियो हुआ VIRAL
सब्जी के साथ फ्री में धनिया और मीर्च लेना भारतीय परंपरा
सुना तो आपने भी होगा कि मोलभाव करना और भाजी वाले से सब्जी के साथ फ्री में धनिया और हरी मीर्च लेना महिलाओ का जन्म सिद्ध अधिकार है. ऐसी ही छोटी-छोटी चीजें हैं जो आपकी खरीदारी को थोड़ा और मजेदार बना देती हैं. इसी परंपरा का पालन करते हुए Online Grocery App Blinkit भी अपने ग्राहकों के लिए कुछ ऐसी ही स्कीम लाया है. इसके तहत Blinkit से ऑनलाइन सब्जी खरीदने पर लोगों को फ्री में 100 ग्राम धनिया दी जाएगी.
Indian mom's after @letsblinkit decided to give free 'dhaniya' on vegetable orders#Blinkit #Dhaniya @albinder pic.twitter.com/b1bDfGDQ0p
— Ayush Galyan (@ayush_galyan) May 16, 2024
यह भी पढ़ेंः Manjulika बन गुवाहाटी की सड़कों पर घूमती लड़की ने ये क्या कर दिया? वीडियो हुआ Viral
कई तरह के Memes हुए वायरल
कंपनी द्वारा दी गई इस खबर ने इंटरनेट की दुनिया में हलचल मचा दी है. कंपनी के इस कदम पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. जहां कई लोग कंपनी की इस नीति को महिलाओं के बीच Blinkit की पॉपुलैरिटी की नजर से देख रहे हैं तो कई लोग इसे खूब बढ़िया स्कीम बता रहे हैं और इसको लेकर कई तरह की Memes भी बना रहे हैं.
Dhaniya Blinkit | Mumbai man's mom asks for free dhaniya on Blinkit, CEO fulfils her wish @letsblinkit , What about Mirchi ? Apply 80-20 Rule Here😂#Blinkit #BlinkitSuccess #MomKnowsBest pic.twitter.com/lHPqKiPnNc
— W3era (@w3eradigital) May 16, 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
फ्री में धनिया देने की बात कहकर Blinkit ने महिलाओं के सामने अपना कलेजा निकाल दिया है!