Rajnandgaon Black Panther: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के छुरिया नगर के पहाड़ी में स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर के पास काले रंग का तेंदुए दिखने के बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. तेंदुए की खबर लगते ही बन विभाग पूरी तरह से इलाके में एक्टिव हो गया है. चारों तरफ वन विभाग की टीम मुस्तैद है. तेंदुए की लोकेशन पता करने के लिए कुछ चुनी हुई जगहों पर कैमरे भी लगाए गए हैं. फिलहाल वन विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है.
काले तेंदुए की चहल कदमी
दंतेश्वरी मंदिर की पहाड़ी पर काले तेंदुआ की चहल कदमी का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जैसे ही ये वीडियो सामने आया तुरंत वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया टीम ने दंतेश्वरी मंदिर की पहाड़ी पर कई घंटो तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन वन विभाग को अब तक काले तेंदुए से जुड़े कोई भी सुराग हाथ नहीं लगे हैं. टीम को जांच के दौरान कुछ फुटप्रिंट मिले है. लेकिन ये नहीं कहा जाता है कि ये तेंदुए के ही है.
कु्त्ते के भी हो सकते है फुटप्रिंट
टीम का कहना है कि ये कुत्ते के भी हो सकते है. उस फुट प्रिंट में नाखून के निशान दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि तेंदुआ बिल्ली की प्रजाति का जानवर होता है, जिसके फुटप्रिंट में नाखून दिखाई नहीं देता है. इस कारण से अब वन विभाग संसय में है और तेदुआं होने की बात पर फिर से बिचार कर रहा है. लेकिन इलाके और आस-पास के गांवों में दहशत का महौल बनाने के लिए तेंदुए की खबर ही पर्याप्त है.
लोगों में डर कर गया घर
लोगों के बीच डर का महौल बना हुआ है. दूसरी वन विभाग भी पूरी तरह से पहाड़ी में तेंदुआ न होने से इंकार कर रहा है. तेंदुए की चहल कदमी का वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो उसे भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rajnandgaon Black Panther
Black Panther की दहाड़ से थर्रा उठी दंतेश्वरी मंदिर पहाड़ी, राजनांदगांव के छुरिया में वन विभाग की खोज हुई शुरू