UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार को एक बड़ा विवाद सामने आया, जब सदर सीट से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को जिला बार संघ के अध्यक्ष ने थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस के सामने ही विधायक की पिटाई हो गई.

इस विवाद की जड़ लखीमपुर खीरी के अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के दौरान हुई. पूर्व सभापति पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह और उनके समर्थकों ने बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट की. कुछ दिन पहले योगेश वर्मा और अवधेश सिंह के बीच कुछ नोंक-झोक हुई थी.

वीडियो जो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि विधायक पुलिस के साथ सामने से आ रहे हैं. तभी अवधेश सिंह उनके सामने पहुंच गए और जाते ही विधायक के थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद योगेश वर्मा ने भी हाथापाई करने की कोशिश की, लेकिन मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों का बीच बचाव कर दिया.

जानकारी के अनुसार, जिला बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह की पत्नी भी इस चुनाव में बैंक अध्यक्ष पद की दावेदार हैं. विधायक योगेश वर्मा ने चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं है. उनके अनुसार, वोटर लिस्ट में भी छेड़छाड़ की गई है, जिससे चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

चुनाव स्थगित करने की मांग
यह विवाद ऐसे समय सामने आया है, जब बीजेपी की लखीमपुर इकाई के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह और विधायक योगेश वर्मा की एक चिट्ठी वायरल हुई है. इस चिट्ठी में उन्होंने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव को स्थगित करने की मांग की है. चिट्ठी में आरोप लगाया गया है कि प्रशासन ने जानबूझकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें : UP By Election: सपा ने 6 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए उतारे प्रत्याशी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद को बनाया कैंडिडेट

वोटर लिस्ट में धांधली के आरोप

अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के लिए तैयार की गई वोटर लिस्ट को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. कुछ सदस्यों ने दावा किया है कि चुनाव के लिए बनाई गई वोटर लिस्ट को फाड़ा गया है. इसके चलते कई सदस्यों का नाम वोटर लिस्ट से गायब हो गया है, जिससे चुनाव की पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न लग गए हैं. अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव के लिए 14 अक्टूबर से प्रक्रिया शुरू होनी है. आपको बता दें इसी दिन मतगणना भी पूरी की जाएगी.
 
प्रशासन की प्रतिक्रिया
हालांकि, इस विवाद पर एडीएम संजय सिंह ने कहा कि चुनाव पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय पर कराए जाएंगे। वहीं, विधायक योगेश वर्मा ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष न होने की बात कही है.फिलहाल, पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है और दोनों पक्षों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं. घटना की विस्तृत जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bjp mla lakhimpuri sadar yogesh verma slapped by district bar council chief infront of up police video viral
Short Title
UP में पुलीस के सामने ही पिट गए विधायक जी, Viral हुआ Video, जानें पूरा मामला
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MLA Yogesh verma
Date updated
Date published
Home Title

कान पर जड़ा थप्पड़, फिर कॉलर पकड़कर खींचा... यूपी में पुलिस के सामने पिट गए विधायक, VIDEO

Word Count
570
Author Type
Author