डीएनए हिंदी: कहते हैं कि जोड़े भगवान के घर से बनकर आते हैं और बिहार (Bihar) में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. दरअसल छपरा मढौरा के लेरुआ में एक शादी चर्चा में है. इस शादी में 3.5 फीट के दूल्हे को 4 फीट की दुल्हन मिली और दोनों के परिवार ने धूमधाम से शादी कर दी.खास बात यह भी है कि यह शादी बिल्कुल चट मंगनी पट ब्याह के तर्ज पर हुई है. वर और वधू दोनों पक्ष के परिवार का कहना है कि अक्सर लोग लंबाई कम होने को लेकर कमेंट करते थे और कहते थे कि इनकी शादी नहीं होगी. दोनों परिवारों को पहली ही नजर में रिश्ता पसंद आ गया और फटाफट शादी कर दी. खास बात यह है कि इस शादी में परिवार के लोगों के साथ गांव के लोग भी काफी खुश थे. 

3.5 फीट के दूल्हे की 4 फीट की दुल्हन धूमधाम से हुई शादी
छपरा के सतेंद्र सिंह के बेटे रोहित की लंबाई साढ़े तीन फीट है और परिवार उसकी जल्द से जल्द शादी कराना चाहता था. दूसरी ओर नियापुर के खबसी निवासी 4 फीट की नेहा का परिवार भी उसकी शादी के लिए परेशान था. कुछ करीबी रिश्तेदारों से दोनों परिवारों को एक-दूसरे के बारे में जानकारी हुई और कुछ ही दिन में रिश्ता तय करके दोनों की धूमधाम से शादी करवा दी गई. इस शादी से परिवार के साथ गांव के लोग भी खुश हैं और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दे रह हैं.  

यह भी पढ़ें: वायरल हुआ सत्यपाल मलिक का बयान, 'राम मंदिर में विस्फोट करवा सकते हैं ये लोग'  

दूल्हा और दुल्हन दोनों की लंबाई सामान्य से कम थी और इस वजह से उन्हें कई बार समाज में लोगों के तानों का भी शिकार होना पडडता था. कम लंबाई की वजह से परिवार के लोग उनकी शादी के लिए भी परेशान थे. दूल्हे के पिता का कहना है कि हम चाहते थे कि हमारे बेटे की शादी हो जाए, ताकि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सके. जब नेहा का रिश्ता मिला तो हमने बिना देर किए हां कर दी. अब हम यही चाहते हैं कि दोनों बच्चे अपनी जिंदगी में खुश रहें. 

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में कॉन्स्टेबल ने क्यों दागी गोलियां, डिप्रेशन और ट्रांसफर बना जानलेवा?  

दुल्हन के परिवार के लोग भी शादी से खुश
दुल्हन नेहा के भाई शैलेश ने बताया कि उन्हें राहुल के बारे में सूचना मिली तो उन्होंने परिवार से मुलाकात की. दोनों परिवारों के लोग मिले और आपसी बातचीत के बाद बिना देर किए शादी की डेट फिक्स कर ली और चट मंगनी पट ब्याह के तर्ज पर विवाह संपन्न हो गय. इस शादी में दोनों पक्षों के परिवार वाले और बड़ी संख्या में गांव के लोग भी आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे. नेहा पांचवीं तक बढ़ी है और उनके ससुराल वालों का कहना है कि अगर वह पढ़ना चाहेगी, तो आगे पढाई भी कर सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bihar trendind news 3 feet groom 4 feet bride marriage chapra couple photos video viral 
Short Title
3 फीट का दूल्हा, 4 फीट की दुल्हन, इसे कहते हैं असली में रब ने बना दी जोड़ी 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rohit And Neha
Caption

Rohit And Neha

Date updated
Date published
Home Title

3 फीट का दूल्हा, 4 फीट की दुल्हन, इसे कहते हैं असली में रब ने बना दी जोड़ी