भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने पूरे देश को सतर्क कर दिया है. जब सीमा पर गोलीबारी और ड्रोन हमलों की खबरें सामने आती हैं, तो देशवासियों का दिल अपने जवानों के लिए धड़कता है. इस माहौल में, बिहार के एक साधारण स्कूल शिक्षक ने असाधारण देशभक्ति दिखाई है. कैमूर जिले में कार्यरत शिक्षक वैभव किशोर ने शिक्षा विभाग को एक भावुक पत्र लिखकर सेना के अभियान में शामिल होने की अनुमति मांगी है. यह पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं.
देशप्रेम का शानदार उदाहरण
कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड में पदस्थापित शिक्षक वैभव किशोर ने अपने देशप्रेम का ऐसा उदाहरण पेश किया है, जो पूरे देश को गर्वित कर रहा है. उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को एक आवेदन भेजा है, जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव के समय देश की सेवा करने की इच्छा जताई है.
मुझे सेना के अभियान में सहयोग देने की अनुमति दी जाए
अपने पत्र में वैभव किशोर ने लिखा, 'मुझे सेना के अभियान में सहयोग देने की अनुमति दी जाए, जिससे मैं मातृभूमि की सेवा कर सकूं.' उन्होंने बताया कि उनके पास NCC 'C' सर्टिफिकेट है, जिसमें उन्हें BEE ग्रेड प्राप्त हुआ है. साथ ही दो साल का रोवर/रेंजर्स प्रशिक्षण और NSS की ट्रेनिंग भी ली है. उन्होंने अपने आवेदन में यह भी कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे. उनका यह पत्र वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें देशभक्ति का प्रतीक बताने लगे.
यहां देखें लेटर
वैभव किशोर की यह पहल न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी दिखाती है कि देश के आम नागरिक भी संकट की घड़ी में सेना के साथ खड़े हैं. उनके जैसे नागरिकों के कारण ही देश मजबूत बना रहता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

सर! बस एक बार परमिशन दे दीजिए…’ देशभक्ति से भरे बिहार के शिक्षक का सेना में सेवा की अपील वाला लेटर Viral