Bihar Viral News: सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक वीडिया खूब वायरल हो हुआ है. इस वीडियो में एक लड़का डांस कर रही आर्केस्ट्रा वाली एक लड़की की मांग में सिंदूर भर देता है. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस घटना के बाद लड़का, उसका परिवार और लड़की का दिन-रात इंटरव्यूह आ रहा है. लड़के और परिवार वाले अब इस मामले को लेकर लड़की से कन्नी काट रहे हैं. वहीं लड़की कह रही है कि गलती से ही सही लेकिन उसकी शादी उस लड़के से हो गई है. अब वो उसके साथ ही रहना चाहती है. उस लड़के को अब अपना पति बता रही है. वहीं लड़का अब उसको ज्यादा तवज्जों नहीं दे रहा है. इस बात से लड़की काफी दुखी और भावुक है.

गायब हुआ मांग में सिंदूर भरने वाला लड़का
दरअसल जब से सिंदूर वाला रील जमकर वायरल हुआ है. लड़की इससे संबंधिक खूब सारा वीडियो बना रही है. वहीं उसके पास यूट्यूबर्स का तांता लगा हुआ रहता है. इस लड़की का नाम पारो आरती है. वायरल होने के बाद इसका कॉन्टेंट इस्टा और यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं इस लड़की की मांग में सिंदूर भरने वाला लड़का इन दिनों नदारद चल रहा है. उस लड़के का नाम गुलशन यादव है. पिछले तीन से चार दिनों में उसका कोई अता-पता नहीं है. लड़की भी उससे संपर्क करने की लगातार कोशिशें कर रही है. लेकिन कोई फायदा नहीं हो पाया. उससे बात नहीं हो सकी. वो पूरी तरह से गायब है. 

'कहां हो गुलशन, मुझे कॉल करो'
आर्केस्ट्रा वाली वायरल गर्ल पारो आरती ने लोकल 18 को इंटरव्यूह देते हुए कहा है कि लड़का तीन से चार दिनों से गायब चल रहा है. लड़की ने कहा कि 'मालूम नहीं हो पा रहा कि गुलशन कहां है, प्रोग्राम के बाद करीब एक हफ्ते तक हमारी खूब बातचीत हुई, लेकिन अब उसका फोन ऑफ आ रहा है.' लड़की ने आगे बताया कि 'गुलशन, मेरा रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. तुम कहां हो? ससुराल के लोग मुझे नहीं रख रहे हैं, पता नहीं चल पा रहा कि मैं कहा जाऊं.. मुझे कॉल करो प्लीज.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bihar patna orchestra dancer sindur viral video girl paro aarti missing her accidental husband
Short Title
Bihar: 'कहां हो गुलशन, कॉल करो ना प्लीज', सिंदूर वाली वायरल आर्केस्ट्रा गर्ल का
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Bihar: 'कहां हो गुलशन, कॉल करो ना प्लीज', सिंदूर वाली वायरल आर्केस्ट्रा गर्ल का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Word Count
382
Author Type
Author