डीएनए हिंदी: पंजाब के सीएम भगवंत मान और डॉक्टर गुरप्रीत कौर 7 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं. इस शादी की खबर से उनके चाहने वाले और करीबी बेहद खुश हैं. यही खुशी सोशल मीडिया में भी नजर आ रही है जहां भगवंत मान और केजरीवाल का एक एडिटेड वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. यह वीडियो असल में चुनाव के दिनों में बहुत वायरल हुआ था. जब भगवंत मान ने पंजाब में जीत का परचम लहराया तो यह वीडियो उस वक्त के वायरल गाने 'कच्चा बादाम' पर खूब वायरल हुई थी. इसमें केजरीवाल और मान की दोस्ती की एक झलक दिखाई थी.
अब शादी का मौका था तो थोड़ी लिबर्टी लेते हुए हमने भी इस वीडियो को एक नए फ्लेवर पेश किया. भई शादी है तो नाच गाना तो होगा ही. केजरीवाल हमेशा मान को छोटा भाई बताते आए हैं. वह चुनाव प्रचार से लेकर शपथ ग्रहण तक हर मौके पर उनके साथ रहे हैं. आज वह शादी में शामिल होंगे और शादी के मौके पर डांस न हो ऐसा कैसे हो सकता है. बस यही सोचते हुए हमने भी एक मजेदार वीडियो तैयार किया. इस वीडियो में दोनों गले में हाथ डाले ढोल की बीट पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bhagwant Mann Wedding Photo: सामने आई पहली तस्वीर, पीली पग में दिखे मान
अरविंद केजरीवाल ने कर ली बारात की तैयारी, भगवंत मान की शादी में ऐसे करेंगे भांगड़ा...🤪🤪🤪#ArvindKejriwal #Bhagwantmann #BhagwantmannMarriage #Viral pic.twitter.com/PtIC3PNAeD
— DNA Hindi (@DnaHindi) July 7, 2022
यह भी पढ़ें: Bhagwant Mann Marriage में शामिल होने पहुंचे राघव चड्डा, बताया क्या है केजरीवाल का प्लान
शादी में शामिल होंगे सीमित मेहमान
बता दें कि मान चंडीगढ़ बहुत ही सादे समारोह में शादी करने जा रहे हैं. इस शादी में दिल्ली के सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा, पंजाब कैबिनेट के मंत्री, परिवार और करीबी लोग शामिल होंगे. शादी को लेकर ज्यादा डिटेल्स लीक नहीं की गई हैं. सभी को कार्यक्रम पूरा होने के बाद तस्वीरों के आने का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: Bhagwant Mann की शादी में शामिल होने चंडीगढ़ पहुंचे ये मेहमान, सामने आई गेस्ट लिस्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bhagwant Mann Wedding Video: अरविंद केजरीवाल ने कर ली बारात की तैयारी ? मजेदार डांस वीडियो वायरल