डीएनए हिंदी: शॉर्ट वीडियो और रील्स की तो भरमार हो गई है. सोशल मीडिया पर आम लोगों की पॉपुलैरिटी ने हर शख्स को भरपूर कॉन्फिडेंस दिया है. हजारों लोग रातों-रात सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बन गए हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें एक औरत ने मशहूर गाने चटक-मटक पर जोरदार डांस किया है. वीडियो में दिख रही औरत ने ऐसी अदाएं और भाव भंगिमाएं दिखाई हैं कि इंटरनेट का मीटर टूट रहा है. वीडियो इतना वायरल है कि हरियाणवी डांस वीडियो शेयर करने वाले कई चैनल इसे शेयर कर चुके हैं.
सपना चौधरी के गानों पर रील्स और डांस वीडियो खूब आते हैं. ऐसा ही यह वीडियो भी है. साड़ी में डांस करती महिला का ये वीडियो इतने जबरदस्त हैं कि अच्छी-खासी हीरोइन और मॉडल भी शर्मा जाएं. बोल्ड और हॉट अदाएं इंटरनेट यूजर्स को अपना दीवाना बना रही हैं और ये वीडियो दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से फैलते जा रहे हैं.
ठंड में घर से बाहर खाना पड़ा भारी, दाढ़ी और मूंछ के साथ ही जम गए नूडल्स, देखें वीडियो
'सपना चौधरी को फेल कर दिया'
वीडियो में देख सकते हैं कि एक्सप्रेशन, स्टेप्स और गाने से लिप सिंक इतना जबरदस्त है कि हर कोई वाह कह रहा है. इस महिला ने एक ही नहीं कई गानों पर डांस किया है. साड़ी में किए गए इन डांस के दीवाने इतने हो गए हैं कि वीडियो के व्यू लाखों में हैं. कमेंट बॉक्स में हर कोई तारीख कर रहा है. कोई सबसे हॉट डांस बता रहा है तो कोई लिख रहा है कि आपने तो सपना चौधरी को भी फेल कर दिया.
इस वीडियो में सपना चौधरी के 'चटक-मटक' के अलावा, 'चोली के पीछे क्या है', 'घूंघट की ओट में', 'आ अंटे अमलापुरम' जैसे मशहूर गानों में डांस किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'चटक मटक' पर भाभी ने लगाया ऐसा ठुमका, सपना चौधरी भी शर्मा जाएं, देखें वीडियो