डीएनए हिंदी: Bengaluru News- कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में में एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर द्वारा बाइक टैक्सी ड्राइवर के साथ बदतमीजी करने और धमकी देने की घटना सामने आई है. बाइक ड्राइवर उत्तरपूर्वी भारत का रहने वाला था, जिसे ऑटो ड्राइवर ने विदेशी बताते हुए धमकी दी है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ऑटो ड्राइवर बाइक टैक्सी का राइडर हेलमेट नीचे पटककर तोड़ते हुए और ऑनकैमरा धमकी देते हुए रिकॉर्ड किया गया है. सोशल मीडिया पर इस दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल होने और कई लोगों के शिकायत करने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- IPS Anant Dev कौन हैं, जिन्होंने उड़ाई Atique Ahmed की नींद, विकास दुबे एनकाउंटर से क्या है रिलेशन
बाइक टैक्सी के कारण ऑटो में सवारियां घटने से नाराज
दुर्व्यवहार का शिकार हुआ बाइक टैक्सी ड्राइवर रैपिडो कंपनी के लिए काम करता है. वायरल वीडियो में ऑटो ड्राइवर उसे गालियां देते हुए और उसके कारण ऑटो रिक्शा में बैठने वाले कस्टमर्स घटने को लेकर नाराजगी जताते हुए दिख रहा है. वीडियो में ऑटो ड्राइवर राइडर हेलमेट नीचे पटककर तोड़ता है. फिर उसके बाद कैमरे की तरफ देखकर कहता है, दोस्तों ध्यान दीजिए कैसे अवैध रैपिडो बिजनेस चल रहा है. ये शख्स किसी दूसरे देश से आया है और यहां राजा की तरह ड्राइव कर रहा है. इसके बाद ऑटो ड्राइवर कहता है कि इससे यह ऑटो इंडस्ट्री के लिए खतरा है.
@indiranagaraps is investigating the incident. Strict and necessary action will be taken. https://t.co/QosaVAF0gO
— ಬೆಂಗಳೂರು ನಗರ ಪೊಲೀಸ್ BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) March 7, 2023
पढ़ें- जयपुर में चलती बुलेट पर लिपलॉक, होली के दिन कपल पर छाई मस्ती, पीछे पड़ी पुलिस
इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन के पास की है घटना
यह घटना सोमवार को बेंगलूरु में इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन के करीब की बताई जा रही है. वीडियो इस घटना के समय मौके पर मौजूद किसी शख्स ने बनाया है, जिसे उसने बाद में ट्विटर पर शेयर कर दिया. वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने उसमें बेंगलूरु पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई करने का आग्रह भी किया है. लोगों ने भी इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दिए हैं. इसे 7.40 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि 1536 लोगों ने इसे रिट्वीट किया है. एक यूजर ने लिखा, इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन के आसपास ऑटो ड्राइवर्स का संगठित गिरोह है, जो दूसरों को वहां वाहन नहीं चलाने देता और मनमाने चार्ज लेता है. दूसरे यूजर ने लिखा, इस ऑटो ड्राइवर के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी जरूरी है. एक यूजर ने लिखा, ऑटो वाले गुंडे राजनीतिक दलों के वोटबैंक हैं. एक यूजर ने लिखा, मैं यह देखना चाहती हूं कि कर्नाटक में सत्ताधारी भाजपा की सरकार इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.
पढ़ें- फिल्मों में काम, बिना कोचिंग के UPSC किया क्रैक, कौन हैं तेज-तर्रार अफसर सिमला प्रसाद?
पुलिस ने शुरू कर दी है जांच
बेंगलूरु सिटी पुलिस ने ट्वीट में टैग के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शिकायत वाले ट्वीट को रिट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी गई है. पुलिस ने कहा, इंदिरानगर पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. कड़ा और जरूरी एक्शन लिया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'दूसरे देश से आकर यहां राजा बन रहा' ऑटो ड्राइवर ने बाइक टैक्सी ड्राइवर को धमकाया, देखें VIDEO