ट्रेन में फोन चोरी, बैग चोरी या फिर जेब कटने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन अब फोन स्नैचिंग के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. ट्रेन की रफ्तार धीमी होते ही चोर फोन छीनने की फिराक में रहते हैं. जो भी पैसेंजर दरवाजे या खिड़की पर बैठकर फोन चला रहा होता ये लोग उसका फोन छीनकर भाग जाते हैं.
फोन स्नैचिंग का वीडियो
ऐसी ही एक फोन स्नैचिंग की घटना बेंगलुरु के एसएमवीटी रेलवे स्टेशन से सामने आई है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेलवे ट्रेक के किनारे एक चोर फोन छीनने की फिराक में खड़ा है. जैसे ही ट्रेन की रफ्तार धीमी होती है चोर गेट पर खड़े युवक के फोन पर झपट्टा मारता है, लेकिन यही पर चोर की कहानी फेल हो जाती है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा-महाराष्ट्र की हार पर CWC बैठक में खरगे ने लगाई सबकी क्लास, राहुल ने दी एक्शन की सलाह
चोर के साथ हो गया खेल
जानकारी के मुताबिक ये पैसेंजर रील बना रहा था. तभी रील बनाते-बनाते यात्री की नजर उस चोर पर पड़ी जो फोन स्नैचिंग के लिए खड़ा था. यात्री उस चोर को देखकर पूरी तरह से सचेत हो गया. जैसे ही रेल चोर के पास से गुजरती है. वह तुरंत कूदकर फोन छीनने की कोशिश करता है. लेकिन पैसेंजर अपना फोन बचा पाने में सफल रहता है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे देखकर लोग कह रहे है कि इस बार तो चोर के साथ ही खेल हो गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
फोन स्नैचिंग के लिए चलती ट्रेन के पास खड़ा था चोर, जब एकदम पास से गुजरी रेल फिर हुआ ये, देखें Video