डीएनए हिंदी: 'ना उम्र की सीमा हो...ना जन्म का हो बंधन...जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन' आज तक ये बातें केवल फिल्मी लगती थीं लेकिन कर्नाटक से सामने आई एक लव स्टोरी ने इन शब्दों पर विश्वास जगा दिया. मामला कर्नाटक के हम्पी का है. यहां के रहने वाले अनंत राजू को बेल्जियम की रहने वाली केमिल से प्यार हुआ. इनका रिश्ता धीरे-धीरे इतना गहरा हो गया कि दोनों ने एक दूसरे को जीवनसाथी बनाने का फैसला कर लिया और आज इनकी शादी देशभर में सुर्खियों में छाई हुई है. अनंत पेशे से ऑटो ड्राइवर हैं और केमिल एक समाज सेविका हैं. दोनों ने शुक्रवार (25 नवंबर) को हमेशा एक दूसरे का साथ निभाने की कस्में खाईं और अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया.
यह भी पढ़ें: 27 साल पुरानी चिमनी हुई जमींदोज, नोएडा ट्विन टावर गिराने वाली कंपनी ने 5 सेकेंड में किया धराशायी
यह शादी हम्पी के प्रसिद्ध विरूपक्षा मंदिर में हुईं. दोनों ने हिन्दू रीति-रिवाजों से एक दूसरे से परिणय सूत्र में बंध गये. ये दोनों पिछले 5 साल से एक दूसरे को पसंद करते थे. केमिल 5 साल पहले अपने परिवार के साथ हम्पी देखने आयी थीं. यहां उनकी मुलाकात अंनत राजू से हुई. अनंत राजू के व्यवहार ने केमिल और उसके परिवार वालों को बहुत इंप्रेस किया. केमिक और राजू एक दूसरे को दिल दे बैठे. तीन साल पहले दोनों ने एक दूसरे से शादी का मन बना लिया था लेकिन कोविड की वजह से उनकी यह प्लानिंग पूरी नहीं हो पाई. अब जबकि हालात सामान्य हैं तो दोनों ने शादी के फैसले को अंजाम देने का मन बनाया. केमिल अपने परिवार के साथ हम्पी वापस आयीं और शुक्रवार को दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद विश्वप्रसिद्ध विरूपक्षा मंदिर में यह विवाह सम्पन्न हुआ.
यह भी पढ़ें: पुलिसवाले ने बेरहमी से दिया धक्का, जमीन पर पड़ी चीखती-बिलखती महिला का वीडियो वायरल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
7,000 KM दूर बेल्जियम से आई दुल्हन कर्नाटक के ऑटो ड्राइवर से की शादी