डीएनए हिंदीः मैरीलैंड यूनिवर्सिटी ने मधुमक्खियों के बारे में एक रिसर्च की है. इस रिसर्च में पता चला कि पिछले पांच दशकों से मधुमक्खियों का जीवनकाल घटकर आधा हो गया है. समय के साथ वातावरण में आए बदलावों की वजह से न सिर्फ मधुमक्खियों का जीवनकाल कम हुआ है बल्कि 10 प्रतिशत के करीब मधुमक्खियां विलुप्त होने की कगार पर भी आ पहुंची हैं.
रिसर्च स्ट्डीज के दौरान यह खुलासा हुआ कि 1970 के दशक में मधुमक्खियों का जीवनकाल करीब 34 दिनों तक था. अब करीब 50 सालों बाद मधुमक्खियों का औसत जीवनकाल सिर्फ 18 दिन रह गया है. यह बदलते वातावरण और फसलों में दवाईयों के इस्तेमाल की वजह से हो रहा है. मधुमक्खी पालने का बिजनेस कॉलोनियों में आने की वजह से भी इनका जीवनकाल कम हो गया है. कॉलोनियों में रहने वाली मधुमक्खियां बाकी सब से कम उम्र में मर जाती हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: फुटबॉल जैसी दिखने वाली मछली! डरती है तो फुला लेती है अपना शरीर
मधुमक्खियां अपने पोषण के लिए और शहद बनाने के लिए पेड़ पौधे और फूलों के परागकण का इस्तेमाल करती हैं. अब फसलों में कीटनाशकों और दवाईयों का इस्तेमाल होने लगा है. जब मधुमक्खियां दवाई छिड़के हुए फूल और फसलों पर बैठती है तो इसी दौरान परागकणों के साथ कीटनाशक भी इनके अंदर चले जाते हैं जिस वजह से इनका जीवनकाल कम हो रहा है.
यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: एक जगह से उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है यह स्टेडयिम!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पिछले 50 साल में आधी हो गई है मधुमक्खियों की जिंदगी, हैरान कर देगी इसके पीछे की वजह