Viral Video News: उत्तराखंड के जोशीमठ में इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए हिमालयी काले भालू के एक बच्चे को सुरक्षित बचाया गया. बच्चे का सिर स्टील के कनस्तर में फंस गया था . उसकी मां घबराकर मदद की तलाश में भटक रही थी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई ने सभी का दिल जीत लिया है. 

स्थानीय निवासियों की संवेदनशीलता
जोशीमठ के निवासियों ने बच्चे की तकलीफ को देखकर वन विभाग को तुरंत सूचित किया. मां भालू अपने बच्चे को फंसा देखकर बेतहाशा परेशान थी. इस बीच जब लोग उसकी मदद के लिए आगे आए तो वह कभी-कभी गुस्से में भी दिखी. इसके बावजूद स्थानीय लोगों ने अपनी कोशिशें जारी रखीं. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी सावधानी और कुशलता से बच्चे को कनस्तर से बाहर निकाला. इसके बाद बच्चे को उसकी मां के पास सुरक्षित लौटा दिया गया. IFS अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो साझा करते हुए बताया कि मां और बच्चा अब पूरी तरह सुरक्षित हैं.


ये भी पढ़ें- पति ने पत्नी से लड़ाई के बाद घर के सामान में लगाई आग, Video देख लोग हुए हैरान


सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने स्थानीय निवासियों और वन विभाग की प्रशंसा की है. एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने लिखा, यह वास्तव में दिल छू लेने वाला पल है. मां और बच्चे को सुरक्षित देखकर बेहद खुशी हुई. एक अन्य ने कहा, "इस तरह की घटनाएं इंसानियत पर भरोसा बढ़ाती हैं. IFS अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने अपने पोस्ट में लिखा, "जोशीमठ में फंसे हिमालयी काले भालू के बच्चे को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया. यह काम स्थानीय लोगों और वन विभाग के समर्पण से संभव हुआ. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bear cub head got stuck in canister mother became restless watch viral video
Short Title
कनस्तर में फंसा भालू के बच्चे का सिर, मां हुई बेचैन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral News
Date updated
Date published
Home Title

कनस्तर में फंसा भालू के बच्चे का सिर, मां हुई बेचैन, IFS अधिकारी ने शेयर किया रेस्क्यू का Video

Word Count
368
Author Type
Author
SNIPS Summary
Viral News: उत्तराखंड के जोशीमठ में वहां के स्थानीय लोगों ने भालू को बचाया है. उसको बचाते समय का वीडियो सोशस मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.