Viral Video News: उत्तराखंड के जोशीमठ में इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए हिमालयी काले भालू के एक बच्चे को सुरक्षित बचाया गया. बच्चे का सिर स्टील के कनस्तर में फंस गया था . उसकी मां घबराकर मदद की तलाश में भटक रही थी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई ने सभी का दिल जीत लिया है.
स्थानीय निवासियों की संवेदनशीलता
जोशीमठ के निवासियों ने बच्चे की तकलीफ को देखकर वन विभाग को तुरंत सूचित किया. मां भालू अपने बच्चे को फंसा देखकर बेतहाशा परेशान थी. इस बीच जब लोग उसकी मदद के लिए आगे आए तो वह कभी-कभी गुस्से में भी दिखी. इसके बावजूद स्थानीय लोगों ने अपनी कोशिशें जारी रखीं. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी सावधानी और कुशलता से बच्चे को कनस्तर से बाहर निकाला. इसके बाद बच्चे को उसकी मां के पास सुरक्षित लौटा दिया गया. IFS अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो साझा करते हुए बताया कि मां और बच्चा अब पूरी तरह सुरक्षित हैं.
A Himalayan black bear cub was caught in a canister in Joshimath town of Uttarakhand. The cub was rescued by forest team with the support of locals later and it got united with the mother. #HimalayanBlackBear #BearCubRescue #joshimath #Uttarakhand #UttarakhandForest… pic.twitter.com/tZdrEFj49P
— Surender Mehra IFS (@surenmehra) November 28, 2024
ये भी पढ़ें- पति ने पत्नी से लड़ाई के बाद घर के सामान में लगाई आग, Video देख लोग हुए हैरान
सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने स्थानीय निवासियों और वन विभाग की प्रशंसा की है. एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने लिखा, यह वास्तव में दिल छू लेने वाला पल है. मां और बच्चे को सुरक्षित देखकर बेहद खुशी हुई. एक अन्य ने कहा, "इस तरह की घटनाएं इंसानियत पर भरोसा बढ़ाती हैं. IFS अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने अपने पोस्ट में लिखा, "जोशीमठ में फंसे हिमालयी काले भालू के बच्चे को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया. यह काम स्थानीय लोगों और वन विभाग के समर्पण से संभव हुआ.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कनस्तर में फंसा भालू के बच्चे का सिर, मां हुई बेचैन, IFS अधिकारी ने शेयर किया रेस्क्यू का Video