बांग्लादेश (Bangladesh) की एक यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के प्रदर्शन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में छात्राएं वाइस चांसलर(VC) के घर के बाहर लाउडस्पीकर पर हरियाणवी गाने बजाते और डांस करती नजर आ रही हैं. विरोध का ये मजेदार और अनोखा तरीका अब हर किसी का ध्यान खींच रहा है.

कैसे शुरू हुआ ये अनोखा प्रोटेस्ट?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉल के आसपास लंबे समय से शोर-शराबे की समस्या थी. छात्राओं ने इस ध्वनि प्रदूषण को लेकर वीसी से कई बार शिकायत की, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने अपनी बात सुनाने के लिए एक नया रास्ता चुना. लड़कियों ने वीसी के घर के बाहर लाउडस्पीकर लगा दिया और हरियाणवी गानों की तेज आवाज में डांस करते हुए विरोध जताया. इस प्रोटेस्ट कि सबसे खास बात यह रही कि इन गानों में भारत का मशहूर गाना 'तेरी आंख्या का काजल' भी शामिल था. 

हरियाणवी गानों से क्यों बना ये वीडियो खास?
इस प्रदर्शन के दौरान लड़कियों ने कई भारतीय गाने बजाए, लेकिन हरियाणवी गानों पर उनका डांस खासा चर्चा में है. वीडियो में छात्राएं जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. गानों और उनके अनोखे विरोध ने इसे भारत में भी वायरल बना दिया. लोग इसे भारत-बांग्लादेश के सांस्कृतिक जुड़ाव का उदाहरण मान रहे हैं. भारत के गानों की लोकप्रियता ने इस विरोध को और रोचक बना दिया. 


यह भी पढ़ें: Viral Video: 82 साल की बूढ़ी महिला ने स्टेज पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो पर यूजर्स ने जमकर लुटाया प्यार


सोशल मीडिया पर जमकर हो रही चर्चा
वीडियो वायरल होने के बाद इसे लाखों व्यूज और हजारों शेयर मिल चुके हैं. लोग इस प्रोटेस्ट को मजेदार बताते हुए इसे एक क्रिएटिव रिमाइंडर कह रहे हैं कि कैसे गंभीर मुद्दों पर भी हल्के-फुल्के तरीके से ध्यान खींचा जा सकता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
bangladesh girls at university use haryanvi song teri aankhya ka woh kajal and mika singh in protest against vc noise pollution
Short Title
बांग्लादेश में जमकर बजे भारतीय गाने, यूनिवर्सिटी में लड़कियों ने किया VC के खिला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video (Bangladesh University)
Date updated
Date published
Home Title

बांग्लादेश में जमकर बजे भारतीय गाने, यूनिवर्सिटी में लड़कियों ने किया VC के खिलाफ अनोखा विरोध

Word Count
368
Author Type
Author