डीएनए हिंदी: ट्रेन और बस में सीट को लेकर झगड़ा होते तो आपने कई बार देखा होगा. अब ऐसे झगड़े फ्लाइट में भी होने लगे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो बैंकॉक से भारत आ रही एक फ्लाइट का है. वीडियो 27 दिसंबर 2022 का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी बात पर पहले दो पक्षों में कहासुनी होती है. फिर कुछ लोग इकट्ठा हो जाते हैं और एक शख्स को बुरी तरह से पीटने लगते हैं. इस दौरान अगल-बगल के लोग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो यात्रियों के बीच सीट पर बैठने को लेकर बहस हो रही है. इस दौरान वहां एक एयर होस्टेस भी मौजूद हैं और वह लोगों को समझाने की कोशिश कर रही हैं. इसी दौरान एक तीसरा शख्स भी आता है और वह भी बहस करने लगता है. एयर होस्टेस की तमाम कोशिशों के बावजूद कोई मानने को तैयार नहीं होता और बहस और तेज होती जाती है.
यह भी पढ़ें- रेत के तूफान वाले कुवैत में पड़ रही है बर्फ, मौसम देखकर लगेगा यही है 'कलयुग', देखें वीडियो
बैंगकॉक से भारत की यात्रा में एक व्यक्ति की इस तरह पिटाई खतरनाक है। वीडियो 27 दिसम्बर का है।@ThaiSmileAirway pic.twitter.com/dPPwteNE1i
— Satya Prakash Bharti (@Satyamooknayak) December 28, 2022
एयर होस्टेस के हटते ही शुरू कर दी पिटाई
बहस जोर पकड़ती है तो गाली-गलौज शुरू हो जाता है. एक शख्स दूसरे वाले से कहता है, 'हाथ नीचे रख और तब बात कर.' इतने में दूसरे पक्ष से 4-5 लोग इकट्ठा हो जाते हैं. धक्कामुक्की शुरू होती है तो एयर होस्टेस रोकने की कोशिश करती है लेकिन दोनों पक्ष भिड़ जाते हैं. यह देखकर एयर होस्टेस वहां से हट जाती है. एयर होस्टेस के हटते ही दूसरे पक्ष के लोगों ने अकेले शख्स पर हमला कर दिया और उसे पीटने लगे.
यह भी पढ़ें- काबुल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने लाइव शो में फाड़ दी डिग्री, बोले- मां-बहनें नहीं पढ़ सकतीं तो मुझे भी नहीं चाहिए
वीडियो में देखा जा सकता है कि चार-पांच लोग मिलकर एक शख्स को मार रहे हैं. एक शख्स ने उसके बाल पकड़ रखे हैं और थप्पड़ बरसाए जा रहा है. एयर होस्टेस फिर से बीच-बचाव की कोशिश करती है लेकिन हमलावर नहीं मानते. इसी दौरान फ्लाइट में अनाउंसमेंट भी होती है लेकिन उससे किसी कोई फर्क नहीं पड़ता और झगड़ा चालू रहता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बैंकॉक से भारत आ रही फ्लाइट में यात्री को बुरी तरह पीटा, वायरल हुआ वीडियो